न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): पिछले साल तक उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) आम लोगों और सैलानियों का चैन एक कप कॉफी पीना नामुमकिन लगता था। लेकिन फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद बाद हालातों में काफी सुधार आया है। भारतीय सेना (Indian Army) ने आखिरी और सीमा से सटे इलाके उरी के कमान अमन सेतु पर एक कॉफी शॉप खोली है। ये कॉफी शॉप केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और देश भर के लोगों की मेजबानी करेगी।
इस मौके पर भारतीय सेना में मेजर विशाल देव ने कहा कि, “हमने जम्मू-कश्मीर के लोगों को मोटिवेट करने के मकसद से कमान पोस्ट पर जाने वाले सभी लोगों के लिए कॉफी शॉप (Coffee Shop) खोली है। अमन पुल पर सेल्फी लेने के बाद लोग यहां आकर ज़ायकेदार नाश्ते का लुत्फ उठा सकते है। साथ ही लोग अपने साथ कई स्मृति चिन्ह घर ले जा सकते हैं। एलओसी पर फहराने वाला साठ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है”
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद से एलओसी के पास रहने वाले लोगों को भारी राहत मिली है। इलाके में संघर्षविराम उल्लंघन (Ceasefire violation) पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में उन लोगों को सुकून मिला है, जो कि गोलाबारी के हालातों में हर बार सुरक्षित जगहों के लिये इधर-उधर भागते फिरते थे। ऐसे लोग अब सामान्य जीवन जी रहे हैं। स्थानीय लोग आभारी हैं कि दोनों देश एक समझौते पर पहुंच गये हैं। उनका मानना है कि ये कॉफी शॉप सेना और घाटी के लोगों के बीच खाई को पाट सकती है।