SCO देशों के शांतिपूर्ण मिशनों के सैन्याभ्यास में पहुँची भारतीय सेना की टुकड़ियां, रूसी सेना ने किया स्वागत

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): रूस के ऑरेनबर्ग में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों द्वारा ‘शांतिपूर्ण मिशन’ सैन्य अभ्यास के छठे दौर में हिस्सा लेने के लिये बीते बुधवार (15 सितंबर 2021) भारतीय सेना का दल (Indian army Contingent) रूस पहुँचा। जहां रूसी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल इवान टेरेशेंको ने भारतीय सेना के जाबांज़ों का स्वागत किया। माना जा रहा है कि इस कवायद से एससीओ सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।

शांतिपूर्ण मिशन के छठें दौर की मेजबानी रूस द्वारा दक्षिण-पश्चिम रूस के ऑरेनबर्ग (orenburg) इलाके में 13 से 25 सितंबर तक की जा रही है। इस सैन्यभ्यास का मकसद एससीओ सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देना और सैन्य नेताओं की क्षमताओं को बढ़ाते हुए बहुराष्ट्रीय सैन्य टुकड़ियों (Multinational Troops) की कमान संभालना है।

ये सैन्यभ्यास एससीओ देशों के सशस्त्र बलों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को भी साझा करने का मंच बनेगा। ये अभ्यास एससीओ देशों के सशस्त्र बलों को बहुराष्ट्रीय और संयुक्त वातावरण में शहरी परिदृश्य में आतंकवाद-रोधी अभियानों (Counter Terrorism Operations) में ट्रेनिंग देने का अवसर भी प्रदान करेगा।

इस अभ्यास के दायरे में पेशेवर बातचीत, अभ्यास और प्रक्रियाओं की आपसी समझ, संयुक्त कमान (Joint Command) और नियंत्रण संरचनाओं का एस्टेबलिशमेंट और आतंकवादी खतरों का उन्मूलन शामिल है। शांतिपूर्ण मिशन 2021 का अभ्यास सैन्य बातचीत और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये बने वैश्विक सहयोग में इसे ऐतिहासिक घटना माना जा रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More