Indian Army Vacancy 2021: आठवीं और दसवीं पास भारतीय सेना में करे अप्लाई, देखे पूरी डिटेल

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): देश के ज्यादातर युवा भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखते हैं। अगर आप भी भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय सेना पूरे भारत में एक भर्ती रैली (Indian Army Vacancy 2021) आयोजित करने जा रही है। इसके तहत सेना सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेड्समैन और सोल्जर टेक्निकल के विभिन्न पदों के लिये भर्तियां करेगी। भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ये भर्ती अभियान 7 जून से 30 जून के तक राजपूत रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ (Rajput Regiment Center Fatehgarh) में आयोजित किया जायेगा।

भर्ती के लिये अप्लाई करने वाले नौज़वान joinindianarmy.nic.in पर विजिट करके भारतीय सेना भर्ती 2021 रैली के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म 20 मई तक ऑनलाइन स्वीकार किये जायेगें।

भारतीय सेना भर्ती 2021 में कौन कर सकता है अप्लाई

ये सेना भर्ती रैली यूपी के 12 जिलों के युवाओं के लिये आयोजित की जाने वाली है। कक्षा 8 वीं, 10 वीं और 12 वीं पास भी इस भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे। बदायूं, लखीमपुर खीरी/लखीमपुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, हरदोई, संभल, शाहजहाँपुर, श्रावस्ती और सीतापुर जिलों के युवा उम्मीदवार इन पदों के लिये अप्लाई कर सकते है।

भारतीय सेना भर्ती 2021 कहाँ और कब आयोजित की जायेगी

सेना रैली भर्ती 7 जून से 30 जून, 2021 के बीच फतेहगढ़ (यूपी) में राजपूत रेजिमेंट सेंटर में आयोजित की जायेगी।

भारतीय सेना भर्ती 2021 में अप्लाई करने की आखिरी तारीख

इस भर्ती रैली में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिये अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित की गयी है। उम्मीदवारों को दर्ज किये गये ईमेल आईडी पर 23 मई को एडमिट कार्ड हासिल होंगे।

भारतीय सेना भर्ती 2021 की चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिये उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, उसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, शारीरिक मापन और चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) किये जायेगें। रैली के दौरान लिखित परीक्षा की तारीखों की सूचना जारी की जायेगी।

भारतीय सेना भर्ती 2021 के लिये जरूरी होगें ये दस्तावेज़

उम्मीदवारों को मूल रूप से निम्नलिखित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों की दो अटैस्टिड फोटोकॉपी साथ ले जाना जरूरी होगा:

  • प्रवेश पत्र
  • फोटो
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • धर्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • 21 वर्ष से कम के उम्मीदवारों के लिए अविवाहित प्रमाण पत्र
  • एनसीसी ए/बी/ सी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • खेल प्रमाण पत्र

इसके अतिरिक्त भर्ती रैली के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नकारात्मक COVID-19 रिपोर्ट (48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं) ले जाने की जरूरत होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More