एक और बैंक दिवालिया (Bankrupt) हो गया, बाकी के ओर भी जल्द ही इस ओर बढ़ते दिखेगें। केन्द्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सिफारिश पर 5 मार्च से 3 अप्रैल तक यस बैंक के वित्तीय परिचालन (Financial operations) सहित दूसरी प्रशासनिक कार्यवाहियों (Administrative operations) पर स्थगन (Postponement) लगा दिया है। ये सरकारी फरमान (Official decree) आज शाम 6 बजे से ही लागू हो जायेगा। इस बीच बहुत से बैंक खाता धारक (Account holder) और निजी ऋणदाताओं (Private lenders) को इस अधिस्थगन (Moratorium) की अवधि (Period) के दौरान 50,000 रुपये से अधिक की रकम नहीं निकाल पायेगें। एक तरफ हमारी अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर (Ventilator) पर आखिरी सांसे ले रही है। दूसरी ओर देश की चमकदार तस्वीर दुनियाभर में दिखाने की सियासी होड़ मची हुई है।
वेंटिलेटर पर आखिरी सांसे गिनती भारतीय अर्थव्यवस्था
Next Post