एजेंसियां/स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के दीवाने अरबों फैंस का इंतजार 20 नवंबर 2022 को खत्म होने वाला है, क्योंकि फीफा विश्व कप 2022 अल खोर (Al Khor) में शुरू हो रहा है। मेजबान कतर और इक्वाडोर (Qatar and Ecuador) के बीच पहले मैच से ठीक पहले उसी दिन मेगा इवेंट में फीफा वर्ल्ड का शानदार उद्घाटन समारोह होगा। हालांकि पहले उद्घाटन समारोह 21 नवंबर 2022 के लिये तय किया गया था, पर इसे एक दिन पहले ही रि-शेड्यूल किया गया।
यहां देखे FIFA ओपनिंग सेरेमनी
भारत में फैंस फीफा विश्व कप की लाइव स्ट्रीमिंग शाम साढ़े सात बजे से देख सकते हैं। इसके बाद टूर्नामेंट का पहला मैच होगा, जो कि रात साढ़े नौ बजे शुरू होगा। फैंस ओपनिंग सेरेमनी को जियो सिनेमा ऐप पर लाइव भी देख सकते हैं।
इस जगह होगी ओपनिंग सेरेमनी
ओपनिंग सेरेमनी 60,000 की क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में होगी, जो कि दोहा (Doha) से 40 किलोमीटर उत्तर में है। फीफा अरब कप के दौरान 30 नवंबर 2021 को स्टेडियम का उद्घाटन किया गया था। कतर विश्व कप की वेबसाइट के मुताबिक स्टेडियम बनाने वाला आर्किटेक्ट मध्य पूर्व में पुराने खानाबदोशों के इस्तेमाल किये जाने वाले टेंट से प्रेरित थे।
ओपनिंग सेरेमनी में ये होगी शानदार परफॉर्मेंस
दक्षिण कोरियाई बैंड बीटीएस (South Korean Band BTS) ने ऐलान किया कि उनके ग्रुप के सात मेम्बर जुंगकुक समारोह में प्रस्तुति देगें। ब्लैक आइड पीज़ (Black Eyed Peas) और कोलम्बियाई कलाकार जे.बल्विन (J. Balvin) भी इन कलाकारों में शामिल हैं। नाइजीरियाई संगीतकार और गीतकार पैट्रिक नैमेका ओकोरी (Patrick Naemeka Okori) और सितंबर के आखिर में विश्व कप 2022 के लिये आधिकारिक एंथम बनाने वाले अमेरिकी रैपर लिल बेबी (American Rapper Lil Baby) भी स्टेज परफॉर्मेंस देगें।
फीफा विश्व कप 2022 के ताजातरीन रिलीज ऑफिशियल साउंडट्रैक “लाइट द वर्ल्ड” पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी परफॉर्म करती नज़र आयेगी।
इस बीच मीडिया कई रिपोर्टों के मुताबिक गायक रॉड स्टीवर्ट (Singer Rod Stewart) ने कतर में परफॉर्म करने के लिये $ 1 मिलियन से ज़्यादा की पेशकश को ठुकरा दिया। संडे टाइम्स के बातचीत के दौरान स्टीवर्ट ने कहा था कि, “मुझसे 15 महीने पहले वहां परफॉर्म करने के लिये $ 1 मिलियन से ज्यादा का वादा किया गया था। जिसे मैनें ठुकरा दिया”