Indian Forex Reserves: बढ़ा भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार, 2.19 अरब डॉलर से बढ़कर हुआ 631.95 अरब डॉलर

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से पता चलता है कि बीती 4 फरवरी को भारत का विदेशी मुद्रा (Indian Forex Reserves) भंडार 2.198 बिलियन डॉलर बढ़कर 631.953 बिलियन डॉलर हो गया। आरबीआई की वीकली स्टेटिक्ल सप्लीमेंट्री (Weekly Statistical Supplementary) के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति (Forex Asset) 2.251 अरब डॉलर बढ़कर 568.329 अरब डॉलर हो गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में यूरो, यूके के पाउंड स्टर्लिंग, जापानी येन जैसी गैर-डॉलर मुद्राओं के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में इज़ाफा या मूल्यह्रास (Depreciation) का असर शामिल है। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे अहम हिस्सा है। विदेशी मुद्रा भंडार के दूसरे हिस्से में  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में सोना, एसडीआर और रिजर्व पॉजिशन (Reserve Position) भी शामिल है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ भारत का स्पेशल ड्रॉईंग अधिकार (SDR- Special Drawing Rights) 98 मिलियन डॉलर बढ़कर 19.108 बिलियन डॉलर हो गया। बीती 4 फरवरी 2022 को खत्म हुए हफ़्ते के दौरान आईएमएफ (IMF) के साथ भारत की रिजर्व पॉजिशन 59 मिलियन डॉलर बढ़कर 5.233 बिलियन डॉलर हो गयी।

हालांकि समीक्षाधीन हफ़्ते में भारत के स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 21 करोड़ डॉलर घटकर 39.283 अरब डॉलर रह गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More