न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय नौसेना 11 जून, 2021 से शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित (Indian Navy Recruitment 2021) कर रही है। इच्छुक उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के जरिये इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेगें।
भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून है। अंतिम रूप से चुने गये उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला केरल में जनवरी 2022 से शुरू होने वाले एक्सटेंडडिट नेवल ऑरियेंटेशन कोर्स (Extended Naval Orientation Course) के लिये भेजा जायेगा। इस भर्ती के जरिये 50 एसएससी अधिकारी चुने जायेगें।
चुने गये उम्मीदवारों को सामान्य सेवा (कार्यकारी) और हाइड्रोग्राफी दोनों में से किसी एक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Indian Navy Recruitment 2021 से जुड़ा विवरण
पद: एक्सटेंडडिट नेवल ऑरियेंटेशन कोर्स एसएससी ऑफिसर – जनवरी 2022 (एसटी 22) कोर्स
पदों की कुल संख्या – 50
Indian Navy Recruitment 2021 के लिये पात्रता के मानदंड
उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई / बीटेक पास होना चाहिए।
Indian Navy Recruitment 2021 की चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया में उन उम्मीदवारों को अंकों में वरीयता दी जायेगी, जो कि पांचवें सेमेस्टर की क्वालिंफाई कर डिग्री की योग्यता हासिल कर ली हो। राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा जारी नौसेना 'सी' प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट ऑफ अंक में 5% की छूट प्रदान की जायेगी। हालांकि छूट को बढ़ाने का समय, उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग और चयन (Shortlisting and Selection) के बाद वाले चरण में डिग्री में 60% अंकों की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता बेहद जरूरी होगी। जिसकी जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दर्ज है।
Indian Navy Recruitment 2021 का प्रशिक्षण
एक्स-मर्चेंट नेवी को छोड़कर उम्मीदवारों को सब लेफ्टिनेंट के पद पर शामिल किया जाएगा। भूतपूर्व मर्चेंट नेवी के उम्मीदवार जिनके पास भारत सरकार, नौवहन और परिवहन मंत्रालय का सक्षमता प्रमाणपत्र (विदेश कार्यरत रहा हो तो) या फिर उनके पास सेकेंड मेट, मेट या मास्टर के तौर पर काम करने का प्रमाणपत्र हो तो उन्हें कार्यवाहक लेफ्टिनेंट के तौर पर नौसेना में शामिल किया जायेगा। परीक्षा में अंतिम रूप से चुने गये अधिकारियों को नौसेना अकादमी एझिमाला में 44 हफ़्ते के प्रशिक्षण के बाद नौसेना के जहाजों और प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में पेशेवर प्रशिक्षण दिया जायेगा।