न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) ने आज (14 दिसंबर 2021) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल शहर में कटास राज मंदिरों में जाने के लिये 112 भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों (Indian Hindu pilgrims) को वीजा जारी किया। पाकिस्तान उच्चायोग ने हाल ही में ट्विटकर लिखा कि-112 भारतीय तीर्थयात्रियों का जत्था 17 से 23 दिसंबर के बीच प्रसिद्ध मंदिर कटास राज परिसर (Temple Katas Raj Complex) का दौरा करेगा, जिसे किला कटास भी कहा जाता है।
इसी मुद्दे पर भारतीय दूतावास ने भी ट्विटकर लिखा कि- आज पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को पंजाब के पाकिस्तान में कटासराज हिंदू मंदिर की यात्रा के लिये 112 वीजा जारी किये। तीर्थयात्रियों का जत्था 17 दिसंबर से 23 दिसंबर 2021 पंजाब के चकवाल जिले (Chakwal District) में श्री कटास राज मंदिरों का दौरा करेगा, जिसे किला कटास भी कहा जाता है।
कटास राज को पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लिये सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। मंदिर कटास नामक तालाब के चारों ओर मंदिर परिसर बनाते हैं। जिसे भक्तों द्वारा पवित्र माना जाता है। भारतीय तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान हर साल पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल (Pakistan-India Protocol) 1974 के तहत दर्शन करने के लिये वीज़ा जारी करता है। भारत से बड़ी तादाद में सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल विभिन्न धार्मिक त्यौहारों को देखने के लिये पाकिस्तान जाते हैं।