न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): देश में बढ़ते कोरोना वायरस COVID-19 मामलों के बीच और कम व्यस्तता के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बीते बुधवार (5 मई) को हावड़ा, रांची, धनबाद, कोलकाता और कुछ अन्य रूट वाली ट्रेनों को मिलाकर 16 विशेष ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का ऐलान किया। गौरतलब है कि कैंसिल होने वाली ये सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्वी रेलवे ज़ोन ऑपरेट करता है। जिसका हेडक्वार्टर पश्चिम बंगाल के कोलकाता है। पूर्वी रेलवे ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि अगले नोटिस तक खराब संरक्षण (Poor Patronization) के कारण इन ट्रेनों की सेवाओं को बंद रखा जायेगा। ये 16 विशेष ट्रेनें 7 मई तक यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।
रद्द होने ट्रेनें और उनके रूट्स से जुड़ी पूरी लिस्ट
ट्रेन संख्या 02019 हावड़ा-रांची, ट्रेन नंबर 02020 रांची-हावड़ा, ट्रेन नंबर 02339 हावड़ा-धनबाद, ट्रेन नंबर 02340 धनबाद हावड़ा, ट्रेन नंबर 03027 हावड़ा-अजीमगंज, ट्रेन नंबर 03028 अजीमगंज-हावड़ा, ट्रेन नंबर 03047 हावड़ा-रामपुरहाट, ट्रेन नंबर 03047 हावड़ा-रामपुरहाट, ट्रेन नंबर 03187 रामपुर-हनुमानपुर-सियालदह-रामपुर, ट्रेन नम्बर 03188 रामपुरहाट-सियालदह, ट्रेन नम्बर 03401 भागलपुर दानापुर, ट्रेन नंबर 03402 दानापुर-भागलपुर, ट्रेन नंबर 03502 आसनसोल-हल्दिया, ट्रेन नंबर 03501 हल्दिया-आसनसोल,
बीते अप्रैल महीने के दौरान कोरोना महामारी के कारण कम यात्रियों वाली 40 ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने रद्द करने का ऐलान किया था। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के क्षेत्र के उप महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट शशि किरण (Deputy General Manager Lt. Shashi Kiran) ने उस दौरान घोषणा की थी कि, इन 40 ट्रेनों को रद्द करने के आदेश अगले आदेश तक निलंबित रहेंगे।