न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देशभर में तेजी से फैल रही, कोरोन वायरस की दूसरी लहर के मद्देनज़र कुछ खास लोगों के लिये चेतावनी जारी की है। हाल ही में कई लोग ट्विटर पर गलत जानकारियां फैलाने के लिए धड़ल्ले से फर्जी वीडियो साझा कर रहे है। जिसे देखते हुए रेलवे ऐसे लोगों को वीडियो साझा करने से बचने की चेतावनी दी है। मध्य रेलवे ने सभी से पुराने और नकली वीडियो शेयर करने से बचने और कोरोना प्रोटोकॉल्स का सही ढंग से पालन करने की अपील लोगों से की है खासतौर से रेल सफर के दौरान।
रेलवे ने अपने बयान में कहा कि, विभिन्न स्टेशनों पर भीड़ को दिखाने वाले कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहे है। कुछ समाचार रिपोर्टों में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि लोग बड़ी तादाद में रेलों के जरिये पलायन कर गांवो की ओर जा रहे है। ऐसे वीडियो शेयर करने वाले लोग ऐसा करने से बचे। साथ ही आम जनता उन अफवाहों पर ध्यान ना दे।
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Virtual press conference) के दौरान मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने मीडिया से कहा कि, कोरोनो वायरस से पैदा हुए चुनौतीपूर्ण हालातों के बीच किसी भी तरह की अफवाहों और अटकलों से बचना चाहिये। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों के दौरान ज़्यादा रेलगाड़ियाँ चलायी जायेगी। टिकट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं क्योंकि यात्रियों को सिर्फ कन्फर्म टिकट ही दिया जा रहा है। ताकि वो आसानी से रेल में सफर कर सके। मुसाफिरों को रेलयात्रा के दौरान कोरोना से जुड़े सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।
इस बीच कोरोना इंफेक्शन का फैलाव रोकने के मकसद से रेलवे ने मुंबई मंडल के कुछ स्टेशनों छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे ने भी तत्काल प्रभाव से प्लेटफार्म टिकट (Platform ticket) जारी करना बंद कर दिया है। अब कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन में प्रवेश करने की मंजूरी रहेगी।