न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): होली से पहले भारतीय रेलवे (Indian Railway) जल्द ही अनारक्षित डिब्बों वाली ट्रेनों को फिर से शुरू करेगा। ये उन यात्रियों के लिये बड़ी राहत होगी, जो कि होली के लिये अपने घर की ओर सफर करना चाहते हैं। बता दे कि कोविड -19 महामारी के दौरान भारतीय रेलवे ने पहल करते हुए ट्रेनों में अनरिजर्व कोचों (Unreserved Coaches) को बंद कर दिया गया था। अब अनरिजर्व कोचों को वापस लाने के फैसले के साथ मुसाफिर बिना रिजर्वेशन के भी सफऱ कर सकते हैं, जैसे कि कोरोना महामारी के पहले हुआ करता था।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया। जिससे यात्रियों को जनरल ट्रेन टिकट (General Train Ticket) लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस सिस्टम के लागू होने के बाद द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में सफऱ करने वाले मुसाफिर कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने से पहले की तरह स्टेशन पर पहुंचने के बाद टिकट खरीद सकेंगे।
इससे अब ज्यादा मुसाफिर ट्रेनों से सफर कर सकेंगे। इस बीच भारतीय रेलवे ने भी आज (1 मार्च 2022) से कई ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है, जो दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीनों में कोहरे के कारण निलंबित थीं। इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड (Madhya Pradesh and Jharkhand) समेत कई राज्यों के यात्रियों को भारी राहत मिलेगी।