Indian Railway: यात्रीगण कृपया संभलकर चले, आज कैंसिल रहेगीं ये सभी 146 ट्रेनें

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): भारतीय रेलवे (Indian Railway) के मुताबिक ऑप्रेशनल और मेंनटेंस की वज़ह से आज (3 अक्टूबर 2022) 146 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गयी हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर सबसे हालिया अलर्ट के अनुसार रखरखाव से जुड़े कामों के मद्देनज़र 31 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द कर दी गयी हैं। रद्द की गयी ट्रेनों की लिस्ट में पठानकोट, शामली, दमोह, लखनऊ (Lucknow) समेत देशभर के कई बड़े शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

आज पूरी तरह से रद्द की गयी ये ट्रेनें

01605, 01606, 01607, 01608, 01609, 01610, 01620, 01823, 01885, 01886, 03085, 03086, 03087, 03094, 03289, 03591, 03592, 04019, 04602, 04046, 04020 04685, 04686, 04699, 04700, 05031, 05032, 05091, 05092, 05334, 05366, 05379, 05380, 05453, 05454, 05459110, 05460, 06977, 06980, 096,09,09, 09, 06977, 06980, 096,09,09, 09 09349, 09350, 09391, 09392, 09393, 09394, 09395, 09396, 09483, 10101, 10102, 11265, 11266, 11651, 11652, 12535, 13345, 13346, 14123, 1420, 1420, 1420, 18214, 18233, 18234, 18248, 20948, 20949, 22168, 31411, 31414, 31423, 31432, 31711, 31712, 36033, 36034, 37211, 37216, 37246, 37247, 37256 37319, 37327, 37330, 37338, 37343, 37348, 37411, 37412, 37415, 37416, 37611, 37614, 37657, 37658, 37731, 37732, 37782, 37783, 38786, 37785, 3778238303, 38308, 38312, 38313, 38410, 38417, 38434, 38445, 38911, 38916, 43801, 78511, 78512, 78513, 78514, 78515, 78516, 78517, 8519, 78518, 78520,

इसके साथ ही रेलवे ने आज 6 ट्रेनों को रि-शेड्यूल और 3 ट्रेनों को डायवर्ट किया है।

इस तरह चेक करे ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेट्स

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctchhelp.in/live-train-running-status पर देखें।

  • उपलब्ध टेक्स्ट बॉक्स में ट्रेन नंबर टाइप करें।

  • DD-MM-YYYY फॉर्मेट में तारीख चुनें या टाइप करें।

  • नतीज़ो को टेबुलर स्टाइल में देखने के लिये सर्च आइकन पर क्लिक करें।

  • एसएमएस के जरिये जांच करने के लिए “AD” लिखकर 139 पर भेजें।

  • भारतीय रेलवे पूछताछ नंबर तक पहुंचने के लिए 139 डायल करें।

ट्रेन के शेड्यूल, आगमन और प्रस्थान समय के बारे में जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट देखें। अगर आपका कोई सवाल हैं तो यात्री एनटीईएस (NTES) स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More