न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): देश कोरोना वायरस संक्रमण के हालात बेकाबू हो गये है। हालातों पर काबू पाने के लिए पूरे देश में कड़े प्रतिबंध लागू हैं। जबकि कुछ जगहों पर लॉकडाउन है, कहीं रात का कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान बहुत सी जगहों पर लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने की भी इजाजत नहीं है। इस स्थिति में भारतीय रेलवे (Indian Railway) पिछले साल प्रवासी मजदूरों के पलायन की खबरों को ध्यान में रखते हुए लोगों के मन में फैले डर को दूर करने के लिए काम कर रहा है।
देश में मजदूरों और कामगारों का पलायन जारी है। स्थिति से निपटने के लिए रेलवे लगातार विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। समय-समय पर ट्रेनों के संचालन और रद्द करने की जानकारी रेलवे द्वारा ट्वीट के माध्यम से दी जा रही है। वहीं कई ट्रेनों को उन रूटों पर भी रद्द कर दिया गया है, जिन पर यात्रियों के आवागमन पर कम प्रतिबंध लगे हैं।
रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई और पुणे से दो स्पेशल ट्रेनों को चलाया जायेगा। ट्रेन नंबर 01445 पुणे से भागलपुर (Bhagalpur) के लिए गुरुवार यानि 29 अप्रैल को रवाना होगी। वहीं ट्रेन नंबर 01203 शुक्रवार को यानि 30 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से भागलपुर के लिये चलाया जायेगा।
इसके अलावा 28 अप्रैल की रात 11.55 बजे मुंबई से भागलपुर के लिए एक विशेष ट्रेन चलायी जायेगी। ये ट्रेन वापी, वड़ोदरा, सूरत, वलसाड, गोधरा, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, कासगंज फर्रुखाबाद, गोंडा, बस्ती, मोतिहारी, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय और सुल्तानगंज से होती हुई भागलपुर पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 04484 नई दिल्ली से 30 अप्रैल की रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी और मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, बाराबंकी (Barabanki), गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, धोली, समस्तीपुर, हयाघाट, लहेरियासराय से होती हुई दरभंगा में आकर समाप्त होगी।