‘देखो अपना देश’ के तहत Indian Railway ने चलायी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): भगवान श्री राम के सभी भक्तों के लिए अच्छी खबर है, भारतीय रेलवे (Indian Railway) खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा “श्री रामायण यात्रा” करवाने की शुरूआत की है। आज इस ट्रेन की औपचारिक घोषणा की गयी। आईआरसीटीसी ने भारत सरकार की पहल “देखो अपना देश” को बढ़ावा देने के लिये ये विशेष पर्यटक ट्रेन (Special Tourist Train) शुरू की है।

आईआरसीटीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ये यात्रा 7 नवंबर को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों की यात्रा को कवर करेगी। ये ट्रेन पहले सिर्फ स्लीपर क्लास (Sleeper Class) के साथ संचालित होती थी, हालांकि प्रस्तावित टूर का संचालन कई आधुनिक सुविधाओं वाली डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में किया जा रहा है।

ये दौरा 17 दिनों में पूरा होगा। जहां अयोध्या (Ayodhya) पहला पड़ाव होगा। यहां पर्यटक श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर और इसके अलावा नंदीग्राम में भारत मंदिर के दर्शन श्रद्धालुओं को करवाये जायेगें। अयोध्या के बाद अगला पड़ाव बिहार में सीतामढ़ी, सीता की जन्मस्थली और नेपाल के जनकपुर में राम-जानकी मंदिर होगा। सीतामढ़ी के बाद ट्रेन वाराणसी के लिये रवाना होगी, और पर्यटक सड़क मार्ग से वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट के मंदिरों में जायेगें। वाराणसी, प्रयाग और चित्रकूट में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जायेगी।

ट्रेन का अगला पड़ाव नासिक होगा। हम्पी और रामेश्वरम इस ट्रेन यात्रा (Train Travel) का अंतिम गंतव्य होगा। जिसके बाद ट्रेन अपनी यात्रा के 17वें दिन दिल्ली लौटेगी। इस पूरे दौरे में मेहमान करीब 7500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर सहित कई विशेषतायें हैं।

ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिये सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा गार्ड की सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है। आईआरसीटीसी ने प्रति व्यक्ति 82950 रुपये की कीमत पर घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के तौर पर इस विशेष पर्यटक ट्रेन शुरूआत की है। पैकेज की कीमत में एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में आवास, भोजन, एसी वाहनों में सभी तरह के ट्रांसफर, दर्शनीय स्थल के यात्रा, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर्स (IRCTC Tour Managers) की सेवायें शामिल हैं।

इस डीलक्स पर्यटक ट्रेन (Deluxe Tourist Train) में कोविड-19 के बाद सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिये 18 साल या उससे अधिक आयु वर्ग के पर्यटकों के लिये पूरी तरह से टीकाकरण अनिवार्य है। इसके अलावा आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर रखने के लिये एक सुरक्षा किट भी मुहैया करवायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More