न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Indian Railway Confirm Ticket Booking: त्यौहारी सीजन के दौरान कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक करना बड़ी चुनौती हो सकता है, लेकिन कुछ टिप्स हैं जो कि इस प्रोसेस को आसान बनाने में खासा मदद कर सकते हैं। इन हालातों के बीच हम आपको ये टिप्स देने जा रह है, जिसकी मदद से होली 2023 (Holi 2023) के दौरान आप कन्फर्म टिकट बुक कर सकते है।
ट्रेन टिकट बुक करते समय, आपके पास यात्रा लिस्ट में अपना नाम जोड़ने का विकल्प होता है। इसमें वो सभी लोग शामिल हैं, जो ट्रेन में यात्रा करने जा रहे हैं। लिस्ट में अपना नाम जोड़कर, तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू होने पर आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना खासा बढ़ जाती है।
तत्काल टिकट बुकिंग
भारतीय रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा मुहैया करवाता है। पैसेंजर लिस्ट (Passenger List) में अपना नाम जोड़ने के लिये अपने आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट पर “माई प्रोफाइल” पर जायें और “मास्टर लिस्ट” चुनें। आपके साथ यात्रा करने वाले सभी लोगों के नाम दर्ज करें। एक बार लिस्ट अपडेट हो जाने के बाद आप सुबह 10:00 बजे से एसी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं, जबकि स्लीपर क्लास (एसएल) टिकट की बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू होती है।
इस तरह बुक करें तत्काल टिकट
तत्काल टिकट बुक करने के लिये आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अकाउंट बनायें। ऐसा करने के लिये आपको एक ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। एक बार लॉग इन करने के बाद “प्लान माय जर्नी” पर क्लिक करें और टिकट की तिथि, ट्रेन और श्रेणी को सिलेक्ट करें।
जब ट्रेन लिस्ट दिखायी दे तो तत्काल कोटा चुनें। ट्रेन और क्लास सेलेक्ट करने के बाद चेक कर लें कि सीट उपलब्ध है या नहीं। अगर ऐसा है तो “अभी बुक करें” पर क्लिक करें और अपना नाम, आयु, लिंग और बर्थ वरीयता दर्ज करें। फिर अपना मोबाइल नंबर और सत्यापन कोड दर्ज करें। चुनें कि आप कैसे भुगतान करना चाहते हैं और लेन-देन पूरा करें। भुगतान पूरा होने के बाद आप अपने ई-टिकट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
होली 2023 के दौरान कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक करना चुनौतीपूर्ण लग सकता है, लेकिन इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप कन्फर्म टिकट पाने की संभावना बढ़ा सकते हैं। इसलिये अपने टिकट पहले से बुक कर लें और भारतीय रेलवे के साथ झंझट मुक्त सफर का आनंद लें।