न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में मंगलवार रात (5 जुलाई 2022) भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ की। इंदौर के खातीपुरा इलाके (Khatipura localities) में वार्ड 20 से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी (BJP councilor candidate) के कार्यालय में तोड़फोड़ का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है।
हीरा नगर (Hira Nagar) के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) डीएस येवाले ने कहा कि, “हमने मामला दर्ज कर लिया है और वाज़िब कार्रवाई की जा रही है।” दोनों पार्टियों के स्थानीय कार्यकर्ता मामले को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। मध्यप्रदेश भाजपा (Madhya Pradesh BJP) की लिखित तहरीर और सीसीटीवी फुटेज की बुनियाद पर पुलिस जांच के दायरे को आगे बढ़ा रही है।