नई दिल्ली (शौर्य यादव): Indian Army: हाल ही भारतीय रक्षा संस्थानों से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया कि बीते हफ्ते अरुणाचल सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ। दोनों ही पक्षों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line Of Actual Control) के निर्धारण को लेकर सीधा विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच बातचीत कुछ घंटों तक चली और मौजूदा प्रोटोकॉल के मुताबिक इसे सुलझा लिया गया। दोनों ओर के सैनिकों के बीच हुई इस गहमागहमी में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
एएनआई ने रक्षा प्रतिष्ठान (Defence Establishment) के सूत्रों के हवाले से कहा, "एगेंजमेंट में खुद के बचाव में भारतीय पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ।" भारतीय सेना की ओर से इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है। फिलहाल इस मामले और किये जा रहे दावों पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है। चूंकि भारत-चीन सीमा का औपचारिक रूप से सीमांकन नहीं किया गया है और इसलिए देशों के बीच एलएसी के निर्धारण को लेकर खुला विवाद है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष को लोग अपनी समझ के मुताबिक पेट्रोलिंग (Patrolling) करते है। जब भी दोनों पक्षों के लोगों का आमना सामना पेट्रोलिंग के दौरान होता है तो स्थापित प्रोटोकॉल और सिस्टम के मुताबिक हालातों को मैनेज किया जाता है।