न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Inflammatory Speech: उदासीन आश्रम के महर्षि श्री लक्ष्मण दास बजरंग मुनि दास, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur in Uttar Pradesh) में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मुस्लिम महिलाओं का “बलात्कार करने की धमकी” दी थी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था।
जिला न्यायाधीश संजय कुमार (District Judge Sanjay Kumar) ने बीते शनिवार (23 अप्रैल 2022) को साधु को जमानत दे दी। उन्हें रविवार सुबह जिला जेल से रिहा कर दिया गया। बता दे कि 13 अप्रैल को एक रामनरेश द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था।
अपनी रिहाई के बाद लक्ष्मण दास बजरंग मुनि दास (Maharishi Shri Laxman Das Bajrang Muni Das) ने कहा कि वो एक हजार बार जेल जाने और कई हमलों का सामना करने के लिये तैयार है, लेकिन अपने धर्म और महिलाओं की रक्षा करना वो जारी रखेगें। उन्होंने आगे कहा कि, “मैंने जो कुछ कहा उसके लिये मुझे कोई अफसोस नहीं है…”।
सीतापुर के खैराबाद शहर (Khairabad City of Sitapur) में महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासी आश्रम के महंत दास ने कथित तौर पर 2 अप्रैल को मुसलमानों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए भड़काऊ भाषण दिया था, जिसका वीडियो सामने आने के बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया।
एक मस्जिद के बाहर दिये गये भाषण के दो मिनट के वीडियो में उन्हें एक समुदाय की ओर इशारा करते हुए “जेहादी” शब्द का इस्तेमाल करते हुए और उन्हें धमकी देते हुए सुना जा सकता है कि अगर उस समुदाय के किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी हिंदू लड़की को परेशान किया जाता है, तो वो खुद मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) के साथ बलात्कार करेगा।
पुलिस द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ घंटों बाद उनके बयान के लिये माफी मांगते हुए उनका एक और वीडियो भी सामने आया।