न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): आज आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा। एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। महज तीन दिन पहले कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। दामों में बढ़ोत्तरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये कर दी गयी है। नई कीमतें आज 1 मार्च प्रभावी होगी। 25 फरवरी को रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। फरवरी के महीने में ये तीसरी बढ़ोतरी थी। इससे पहले 4 फरवरी और 14 फरवरी को कीमतों में इज़ाफा किया गया था।
दिसंबर महीने में एलपीजी सिलेंडर के दामों में दो बार बढ़ोतरी हुई थी। 1 दिसंबर को इसकी दर 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये और फिर 15 दिसंबर को इसकी कीमत फिर से बढ़ाकर 694 रुपये कर दी गई। यानी एक महीने के भीतर 100 रुपये बढ़ा दिये गये। हालांकि जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाई गई थीं। जनवरी में गैर-सब्सिडी (Non subsidy) वाले एलपीजी (14.2 KG) की कीमत 694 रुपये थी।
फरवरी महीने की शुरुआत में घरेलू गैस (Domestic gas) की कीमत नहीं बढ़ाई गयी। ये सिर्फ 694 रुपये के पुराने मूल्य पर उपलब्ध हो रही थी लेकिन 4 फरवरी को इसकी दर फिर से बढ़ाकर 719 रुपये कर दी गई। यानि इसमें 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई। 10 दिनों के भीतर रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि हुई, इसे 769 रुपये तक ले जाया गया। बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही हैं। खासतौर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज (1 मार्च) लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। 28 फरवरी को भी दरें स्थिर रहीं।