एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): महंगाई की समस्या (Inflation Problem) सिर्फ हमारे देश की नहीं है। भारत में रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही है। न सिर्फ भारत में बल्कि पड़ोसी देशों में भी रसोई गैस की कीमतों में भारी इज़ाफा देखा गया है। श्रीलंका में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी हो गयी है।
श्रीलंकाई सरकार (Sri Lankan Government) ने हाल ही में आवश्यक वस्तुओं के लिये मूल्य सीमा समाप्त करने का ऐलान किया, जिसके बाद एलपीजी की खुदरा कीमतों में लगभग 90 प्रतिशत की सीधा उछाल देखा गया।
श्रीलंका में बीते शुक्रवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर (12.5 किलोग्राम) की कीमत 1,400 रुपये थी। लेकिन अब ये 1,257 रुपये बढ़कर 2,657 रुपये हो गयी है। इसके अलावा 1 लीटर दूध अब 250 रुपये महंगा है और इसकी कीमत 1,195 रुपये है। इसी तरह दूसरी जरूरी चीजें जैसे गेहूं का आटा, चीनी और सीमेंट की कीमतों में बंपर इज़ाफा देखा जा रहा है।
श्रीलंका के मुकाबले में भारत में 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर अभी भी 1000 रुपये से कम है। रसोई गैस की कीमतों में रिकॉर्ड इज़ाफे से श्रीलंकाई नागरिकों में भारी आक्रोश है। वहां के लोग अपना गुस्सा ज़ाहिर करने के लिये सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है। जहां लगातार कीमतों को वापस लेने की मांग की जा रही है।
श्रीलंकाई उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने कहा, "कैबिनेट ने मिल्क पाउडर, गेहूं का आटा, चीनी और लिक्विड पेट्रोलियम गैस के मूल्य नियंत्रण (Rate Control) को हटाने का फैसला किया। इसके पीछे उम्मीद थी कि इससे सप्लाई बढ़ेगी। इस वज़ह से कीमतें 37 फीसदी तक बढ़ सकती हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका सरकार ने गुरुवार (7 अक्टूबर 2021) रात राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मिल्क पाउडर, गैस, गेहूं का आटा और सीमेंट की कीमत सीमा को खत्म करने का फैसला किया था। उसके बाद से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।