बिजनेस डेस्क (राजकुमार): इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज (21 मई 2022) कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG- Compressed Natural Gas) की कीमत में 2 रुपये प्रति किलो का इज़ाफा किया। इसके साथ ही आज से राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो जायेगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद (Noida and Ghaziabad) में सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। गुरूग्राम (Gurugram) में सीएनजी कीमत 83.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
गैस के दामों में आये इस उछाल के बाद से अब अब रेवाड़ी में सीएनजी 86.07 रुपये प्रति किलोग्राम और हरियाणा के करनाल और कैथल (Karnal and Kaithal) में 84.27 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली (Meerut and Shamli) में ये 82.84 रुपये प्रति किलो की दर से बिकेगी। राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद (Pali and Rajsamand) में सीएनजी के दाम 85.88 रुपये प्रति किलो हो गये है।
यूपी के कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर (Hamirpur and Fatehpur) में सीएनजी की कीमत 87.40 रुपये प्रति किलो होगी। शहरी गैस वितरक (Urban Gas Distributor) पिछले साल अक्टूबर से समय-समय पर कीमतें बढ़ा रहे हैं, जबसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैस की कीमतें बढ़ना शुरू हुईं।