नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): आज (8 मई 2021) तड़के सुबह करवर बंदरगाह पर भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य (Aircraft carrier INS Vikramaditya) में आग लग गयी। रक्षा मंत्रालय के जन संपर्क अधिकारी के मुताबिक इस दौरान किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि घटना की जांच के आदेश जारी कर दिये गये है। नौसेना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति (Press release) के मुताबिक आईएनएस विक्रमादित्य में मामूली आग लगने की घटना हुई। ये आग उस हिस्से में लगी, जहां नौसेनिक रहते है। ड्यूटी पर तैनात ने उस हिस्से में धुंआ उठते देखा। जिसके बाद जहाज़ पर तैनात नौ सैनिकों ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। विमानवाहक पोत पर तैनात सभी नौसैनिक पूरी तरह सही सलामत है। किसी भी तरह के बड़े नुकसान की खब़र सामने नहीं आयी है। घटना की जांच के आदेश (Inquiry order) संबंधित अधिकारी को जारी कर दिये गये है।