स्पोर्ट्स डेस्क (नई दिल्ली): इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) का आधा सीजन ख़त्म हो गया है और हमे इस सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिलना जैसे कि IPL की शुरुआत पहले सप्ताह में दो सुपर ओवर्स (super over) के साथ हुई। आईपीएल 2020 केवल एक रन बटोरने वाला खेल नही है है बल्कि इस सीजन में हमे कई गंभीर और रोमांचक मैच देखने को भी मिले।
अब तक, IPL 2020 के दौरान 37 मैच खेले जा चुके हैं, और दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ आईपीएल 2020 के पॉइंट्स टेबल (points table) पर शीर्ष पायदान पर है। प्ले-ऑफ (play-off) के लिए क्वालीफाई (qualify) करने के लिए ये तीन टीमें लगभग निश्चित हैं। शेष पांच टीमें फिलहाल चौथे स्थान के लिए संघर्ष कर रही हैं, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के पास क्वालीफाई करने का बेहतर मौका है।
कई खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और अपनी टीम को अच्छा रिजल्ट नहीं दे पाए। यहां हम उन पांच खिलाड़ियों पर एक नजर डाल रहे हैं, जिन्होंने IPL 2020 के दौरान खराब प्रदर्शन करके अपने फैन्स का दिल तोडा है।
पैट कमिंस Pat Cummins (KKR)
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। वह दिल्ली कैपिटल्स में जाने से पहले भी एक बार 2014 में KKR के लिए खेल चुके हैं। अब तक के नौ मैचों में, अब तक पैट का परफॉरमेंस अच्छा नही रहा है, उन्होंने केवल 8.42 की औसत से इस सीजन में 3 ही विकेट झटके है।
हालांकि, उन्होंने 161 की स्ट्राइक रेट से 126 रन के साथ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को अपमानजनक स्थिति से बचाया। गौरतलब है कि पैट काअंतरराष्ट्रीय स्तर (international level) पर गेंदबाज में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है।
ग्लेन मैक्सवेल Glenn Maxwell (KXIP)
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल के लिए बहुत उत्साह दिखाते हुए उन्हें 10.75 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा। मैक्सवेल ने पहले KXIP के लिए खेला है और 2014 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए काफी चर्चा में भी रहे थे। उस समय ऑलराउंडर मैक्सवेल अपनी टीम को आईपीएल 2014 के फाइनल तक ले थे, जिसके बाद उन्होंने बहुत ही शानदार रन बनाकर जीत हासिल की। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि जब वह यूएई (UAE) में आखिरी बार आईपीएल खेलेंगे, तो उनका 2014 वाला प्रदर्शन एक बार फिर से देखने को मिलेगा।
लेकिन सभी को हैरान करते हुए मैक्सवेल, सीजन के पहले नौ लीग मैचों में एक भी छक्का नहीं लगा पाए। इसके अलावा, उनका 58 रनों के लिए 100 से नीचे का अकल्पनीय स्ट्राइक रेट है। उनका एकमात्र विकेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आया। अगर संक्षेप में बार करें तो आईपीएल 2020 के दौरान, ‘बिग शो’ एक ‘बिग फ्लॉप’ में बदल गये।
शेल्डन कॉटरेल Sheldon Cottrell (KXIP)
शेल्डन कॉटरेल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उस समय नज़रों में आये जब उन्होंने आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले भारत के दौरे के दौरना भारतीय बल्लेबाज़ों विकेट चटकाए। शेल्डन की स्विंगिंग डिलीवरी से ज्यादा उनके विकेट लेने के अंदाज़ के लिए ज्यादा पसंद किया जा रहा था। जिसके चलते किंग्स इलेवन पंजाब के खरीदार लालच में आ गये और उन्हें 8.5 करोड़ टीम का हिस्सा बना लिया।
कॉटरेल ने सीज़न की शुरुआत में कुछ विकेट ली, लेकिन जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ी, उनकी विकेट लेने कि रफ़्तार नही धीमी पड़ती गई। आखिरकार, उन्हें छह मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। उनके छह में से चार विकेट पहले दो मैचों में आए लेकिन अंतिम चार में सिर्फ दो ही विकेट लेने में कामयाब रहे। वह 8.8 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दे रहा थे।
रॉबिन उथप्पा Robin Uthappa (RR)
रॉबिन उथप्पा आईपीएल में लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे, लेकिन पिछले सीज़न के बाद वो KKR से बहार हो गये। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी के दौरान रॉबिन पर तत्काल दिलचस्पी दिखाई और उन्हें 3 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल की बात करें तो वह एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज है लेकिन इस साल उनका अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। उथप्पा 117 के स्ट्राइक रेट से सात मैचों में सिर्फ 124 रन ही बना पाए हैं। आरआर को उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन आईपीएल 2020 में अब तक वह उन उम्मीदों पर खरे नही उतरे। हालाँकि अभी उन्होंने अपनी पारी में अभी कुछ सुधार दिखाया है।
जेम्स नीशम James Neesham (KXIP)
कीवी ऑलराउंडर (Kiwi all-rounder) हमेशा अपने ट्वीट्स के लिए खबरों में रहते है। किंग्स इलेवन पंजाब ने तुरंत उन्हें 50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने फिलहाल 3 मैच में एक बार ही खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने केवल 7 ही रन बनाये है। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अब तक 10 ओवर फेंके हैं और एक ही विकेट लिया है। इसलिए, वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए है।