न्यूज डेस्क (नरसिम्हन नायर): इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के नए सीजन की शुरुआत के साथ फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेट स्टार्स को एक्शन में देखने के लिये काफी बेताब है। महज़ 20 ओवरों का खेल होने के नाते ये फैंस को खासा पसंद आता है। जब बल्लेबाज मैदान के चारों ओर गेंद पर करारा प्रहार करता है तो एक अलग ही चमक फैंस के चेहरे पर आ जाती है। ऐसा करने के लिए इन बल्लेबाजों के लिये खास किस्म के बैट्स की दरकार होती है। जो कि बैट्समैन की मदद खतरनाक स्पिन और तूफ़ानी गेंदबाजी का सामना करने में करते है।
क्रिकेट बैट्स की पहेलियां और बारीकियां (Specifics) सिर्फ प्लेयर्स ही समझ सकते है। बैट्स कई साइज़ में आते है। हालांकि क्रिकेट बैट की लंबाई 38 इंच से ज़्यादा और चौड़ाई 4.25 इंच से ज़्यादा नहीं हो सकती। क्रिकेट के बल्ले अलग-अलग क्रिकेट फॉर्मेट के मुताबिक बनाये जाते है।
तो आईपीएल के सितारे किस किस्म के बल्ले पसंद करते हैं?
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी जिस बल्ले से खेलते हैं, उसका वजन 1100 ग्राम से 1250 ग्राम के बीच है। उनके बल्ले में नौ अलग-अलग कैन से जोड़कर बनाया गया है।
- सीएसके के चिन्ना थला-सुरेश रैना ने अपने बल्ले को खासतौर से स्पिनरों को हिट करने के लिए डिज़ाइन करवाया है। जिसके लिये हाइडेंसिटी वाली घनी, सख्त और भारी लकड़ी की दरकार होती है। मिडिल ऑर्डर के ज़्यादातर बल्लेबाज आमतौर पर इसी तरह के बैट्स के इस्तेमाल को तव़्ज़जों देते है। रैना का बैट सिलिंडरिकल आकार की बजाय ओवल शेप के बल्ले का इस्तेमाल करते है। ये औसत से ज़्यादा मोटा होता है। इसकी मदद से बैटिंग के दौरान हाथों को बेहतरीन ग्रिप मिलती है।
- पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के क्रिस गेल ‘यूनिवर्स बॉस’ नाम के बल्ले का इस्तेमाल करते है। इस बैट को स्पार्टन (Spartan) बनाता है। जिसका अधिकारिक नाम ‘द बॉस सीजी’ है। इसे 12 कैन के टुकड़ों से जोड़कर बनाया गया है। जिसका वजन 1100 ग्राम से 1300 ग्राम के बीच है।
- इंडियन कैप्टन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली के बल्ले का वजन 1100 ग्राम से 1230 ग्राम के बीच है। उनके बैट का ब्लेड काफी घना है। जिसमें से खास किस्म की आवाज़ आती है।
तो कुल मिलाकर ये है कि, जो भी बल्लेबाज़ स्मार्ट तरीके से बल्ला सिलेक्ट करेगा। उसे पिच पर करारे शॉट्स मारने में उतनी ही आसानी होगी। कुछ बैट्स खिलाड़ियों की खास बैटिंग स्टाइल को लेकर भी वक्त-वक्त डिजाइन और डेवलप किये जाते है कि अलग-अलग क्रिकेट फॉर्मेट के हिस्सा से अलग हो सकते है। हमारे मुल्क में क्रिकेट को धर्म माना जाता है। गौरतलब है कि दुनिया भर कुछ बेहतरीन बैट्स मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड इंडियन है।