स्पोर्ट्स डेस्क (नई दिल्ली): शनिवार को चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल के बीच हुए IPL 2021 के दूसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 138 रनों की साझेदारी करते हुए दिल्ली कैपिटल टीम को सात विकेट से जीत दिलाने में बेहद मदद की। 188 रनों के कुल स्कोर का पीछा करते हुए, धवन ने 54 गेंदों में 85 रन बनाए और शॉ ने केवल 38 गेंदों में 72 रन बनाए।
जहां धवन-शॉ की जोड़ी दिन में अजेय रही, वहीं चेन्नई के गेंदबाज बेअसर दिखे। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी स्वीकार किया कि तीन बार के चैंपियन बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे लेकिन ओस ने भी इस मैच में एक अहम् भूमिका निभाई।
धोनी ने मैच के बाद कहा कि “ओस पर बहुत कुछ निर्भर करता है, और इसलिए हम यथासंभव अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे। हम थोड़ा बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब था लेकिन गेंदबाजों को इससे सीख लेनी होगी और भविष्य में हम और बेहतर करेंगे।”