IPL 2022 Mega Auction: इस फ्रेंचाइजी टीम की अगुवाई कर सकते है हार्दिक पांड्या

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): आईपीएल 2022 मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) से कुछ दिन पहले नई आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद (IPL Franchises Ahmedabad) को बीसीसीआई से लैटर ऑफ इंटेंड (एलओआई) मिला। सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद फ्रेंचाइजी भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Star all-rounder Hardik Pandya) को अपना कप्तान बनाने की योजना बना रही है। कुछ दिनों पहले ये बताया गया था कि भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा (Former Cricketer Ashish Nehra) अहमदाबाद में मुख्य कोच के तौर पर टीम से जुड़ने जा रहे है।

पंड्या को साइन करने का अहमदाबाद का फैसला भारतीय ऑलराउंडर के लिये गेमचेंजर साबित हुआ, जो हाल के दिनों में चोट की वज़ह से कई अंतरराष्ट्रीय मैच गंवा चुके हैं। पांड्या की चोट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबी मौजूदगी को मुख्य कारण के रूप में देखा जा रहा है, जिसके कारण मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उन्हें रिटेन करने का फैसला नहीं किया।

बता दे कि पांड्या को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में समाप्त हुए टी 20 विश्व कप के लिये चुना गया था। पांड्या ने टूर्नामेंट के दौरान ज्यादा गेंदबाजी नहीं की और चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Afghanistan’s star spinner Rashid Khan) भी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं।

दूसरी ओर दूसरी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ ने पहले ही जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर (Batsman Andy Flower) को अपना कोच नियुक्त कर लिया है। लखनऊ ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी मेंटर के तौर पर साइन किया है और संभावना है कि लखनऊ केएल राहुल (KL Rahul) को अपना कप्तान बनायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More