स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): IPL 2022: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI-Mumbai Indians) शनिवार (2 मार्च 2022) को चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के अपने दूसरे गेम में राजस्थान रॉयल्स (RR-Rajasthan Royals) को धूल चटाकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेला जायेगा और साथ ही ये शनिवार को डबल हेडर का पहला मैच होगा।
डीसी के रन-चेस के मेजोरिटी के काबू में होने के बावजूद कुल 177 रनों का बचाव करने में नाकाम रहने के बाद मुंबई इंडियंस अपने पहले गेम में दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट से हार गयी। MI के गेंदबाजों को अक्षर पटेल और ललित यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया, जिन्होंने आखिर में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आराम से साइड लाइन में खड़ा कर दिया।
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में जीत शुरुआत करने के लिये सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपना पहला गेम 61 रनों से जीत लिया। ये आरआर का शानदार ऑलराउंड शो था, क्योंकि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने बड़ी जीत हासिल करने में अपना खासा असर दिखाया।
राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी आक्रमण जिसमें युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और आर.अश्विन शामिल हैं, इस साल टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ में से एक है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का टेस्ट होने की पूरी संभावना इस मैच में है। बोल्ट, चहल और कृष्णा अपने आखिरी आउटिंग में SRH के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद शनिवार को MI के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
जहां राजस्थान के गेंदबाजों ने अपने आखिरी गेम में शानदार प्रदर्शन से शो चुरा लिया, वहीं MI के गेंदबाज उतने असरदार नहीं दिखे। जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स (Jasprit Bumrah and Daniel Sams) ने अपने 4 ओवरों में क्रमशः 57 और 43 रन दिये, क्योंकि उनके बॉलिंग अटैक को मैदान के चारों और तितर-बितर कर दिया गया। बासिल थंपी ने SRH के खिलाफ तीन विकेट चटकाये लेकिन रन भी बनाये।
मुंबई इंडियंस को इस बार अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। राजस्थान रॉयल्स के पास जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर जैसे स्टार-स्टडेड बैटिंग लाइन-अप हैं, ये सभी SRH के खिलाफ अच्छे टच में दिख रहे थे और इनके सामने MI के लिये रुकना बेहद मुश्किल होगा।
मुंबई इंडियंस दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबलों में 13 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स पर थोड़ी बढ़त बनाये हुए है। हालांकि हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या और क्विंटन डी कॉक (Kunal Pandya and Quinton de Kock) जैसे खिलाड़ियों के जाने के साथ MI वो टीम नहीं रही, जो वो पिछले साल थी। आरआर आज रात खेल में एमआई को बढ़त दे सकता है, यानि कि जीत की रफ्तार और खिलाड़ियों का हौंसला लगातार बने रहने की उम्मीद है।