स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने आज (11 जनवरी 2022) खुलासा किया कि टाटा आईपीएल टूर्नामेंट के आगामी एडिशन के लिये मुख्य प्रायोजक (Main Sponsor) के तौर पर वीवो की जगह लेगा। मीडिया से बात करते हुए पटेल ने कहा कि- “हाँ, टाटा टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर वीवो (Vivo) की जगह लेगा” वीवो के पास लीग के साथ अपनी स्पॉन्सरशिप डील को लेकर अभी भी दो साल बाकी हैं और इसके नतीजन इस वक़्त के दौरान टाटा मुख्य प्रायोजक (Tata main sponsor) बना रहेगा।
बता दे कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नयी टीमों – लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) के लिये संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप और सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद टीम को आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से औपचारिक मंजूरी मिल गयी है।
आज इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल (Governing Council of the IPL) की बैठक के बाद औपचारिक मंजूरी दी गयी और अहमदाबाद और लखनऊ दोनों को मेगा नीलामी (Mega Auction) से पहले खिलाड़ी के साइन के लिये समय सीमा दी गयी है।