बिजनेस डेस्क (राजकुमार): यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospital And Trauma Care Services Limited) की शुरूआती सार्वजनिक पेशकश (IPO) 26 जुलाई को बोली के लिये खुलेगी। तीन दिनों तक खुला ये आईपीओ ताजातरीन इश्यू और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन है। कंपनी ने 18 जुलाई को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI- Securities and Exchange Board of India) के साथ अपने बुक बिल्ट ऑफर के लिये रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर चुकी है।
एंकर इंवेस्टर्स (Anchor Investors) के अलावा सभी इंवेस्टर्स के लिये बिडिंग 26 जुलाई को खुलने वाली है। बिडिंग 28 जुलाई को बंद हो जायेगी। यथार्थ आईपीओ के लिये अलॉटमेंट को अंतिम रूप 2 अगस्त को मिलने की उम्मीद है। गैर-आवंटियों के लिये रिफंड की शुरुआत 3 अगस्त को होने की संभावना है, जबकि आवंटियों के लिए डीमैट क्रेडिट अगले दिन होने की उम्मीद है।
यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर मुमकिन तौर पर 7 अगस्त को देश के शेयर बाजारों में लिस्टेड होंगे। आईपीओ का प्राइज बैंड 285-300 रुपये के बीच तय किया गया है। हरेक इक्विटी शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये है। इंवेस्टर्स को कम से कम 50 इक्विटी के लिये अपनी बोली लगानी होगी। यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ के लिये बोली लगाने के लिये निवेशकों को न्यूनतम 14,250 रुपये का निवेश करना होगा।
ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाली कई वेबसाइटों के मुताबिक, यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) आज 70-100 रुपये के बीच है। यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ के नेट ऑफर का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (क्यूआईबी) के लिये रिजर्व है, अन्य 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (एनआईबी) के लिये रिजर्व है, जबकि बचा हुआ 35 फीसदी खुदरा इंवेस्टर्स के लिये तय किया गया है।
इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड (Ambit Private Limited and IIFL Securities Limited) बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।
अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (Red Herring Prospectus) में कंपनी ने कहा कि वो कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों की ओर से कुछ उधारों के पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान, नोएडा अस्पताल और ग्रेटर नोएडा अस्पताल के लिये पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिये फ्रेश इश्यू की नेट प्रोसिड का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव करती है। इसके साथ-साथ नेट प्रोसिड यथार्थ हॉस्पिटल की सहायक कंपनियों (एकेएस और रामराजा) की ओर से चलाये जाने वाले अस्पतालों के पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण और अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के जरिये इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिये इस निवेश से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल किया जायेगा।
बता दे कि वित्त वर्ष 2023 में बेड्स की तादाद के मामले में कंपनी के अस्पताल दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के टॉप 10 प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट में आते हैं। यथार्थ अस्पताल दिल्ली एनसीआर में तीन सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों को ऑपरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने 10 अप्रैल 2022 से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ओरछा (Orchha) में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का ऑप्रेशंस शुरू किया। 31 मार्च 2023 तक कंपनी में 609 डॉक्टर सेवारत रहे हैं।