Iran ने इराक में कुर्दों को बनाया निशाना, ताजातरीन हमले में 1 की मौत

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): ईरान (Iran) ने रविवार देर रात (20-21 नवंबर 2022) पड़ोसी इराकी कुर्दिस्तान (Iraqi Kurdistan) में कुर्द आंतकियों के खिलाफ ताजा हमले शुरू किये। मामले पर इराकी कुर्दिस्तान के आतंकवाद विरोधी विभाग ने कहा कि ईरान के “रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (Revolutionary Guard Corps) ने फिर से ईरानी कुर्द लड़ाकों पर बमबारी की है”। कुर्द पार्टी ने आगे कहा है कि हमलों में कम से कम एक शख़्स की मौत हो गयी।

कुर्द-ईरानी महसा अमिनी (Kurdish-Iranian Mahsa Amini) की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ईरान में भारी विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जब उसे देश की मोरल पुलिस ने हिजाब ठीक से नहीं पहनने के लिये गिरफ्तार किया था। डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ ईरानी कुर्दिस्तान (PDKI – Democratic Party of Iranian Kurdistan) ने कहा कि इराकी कुर्दिस्तान की राजधानी अरबिल के पास कोया और जेजनिकन इलाकों पर मिसाइलों और आत्मघाती ड्रोन से हमला किया गया।

ईरान की सबसे पुरानी कुर्द पार्टी पीडीकेआई ने कहा कि, “ये अंधाधुंध हमले ऐसे वक़्त में हो रहे हैं जब ईरान का आतंकवादी शासन (ईरानी) कुर्दिस्तान में चल रहे प्रदर्शनों को रोकने में नाकाम है।”

ईरानी कुर्द राष्ट्रवादी गुट कोमला ने कहा कि उत्तरी इराक में प्रतिष्ठानों को भी हमलों से निशाना बनाया गया। इसी मुद्दे पर ट्विट करते हुए इस कुर्द जमात ने लिखा कि- “हमारे मुख्यालय पर आज रात एक बार फिर ईरान ने हमला किया। हम इस तरह के हमलों के लिये सावधानी से तैयार हैं और फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है।”

तेहरान (Tehran) ने कुर्द-ईरानी पर देश में “दंगों” को भड़काने का आरोप लगाया और अपने हमलों को तेज कर दिया।

तेहरान ने कुछ दिन पहले इसी तरह के सीमा पार हमले किए थे, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी। ये हमले सितंबर के आखिर में किये गये थे, जिसमें कुर्दिस्तान इलाके में एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गये। अरबिल (Arbil) के पास हुए ईरानी हमलों की निंदा करते हुए अमेरिकी मध्य कमान ने इसे अवैध करार दिया था।

मामले पर सेंटकॉम कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला (CENTCOM Commander General Michael Kurilla) ने अपने एक बयान में कहा था कि, “हम आज शाम हुए सीमा पार ईरानी मिसाइल और यूएवी हमलों की निंदा करते हैं। इस तरह के अंधाधुंध और अवैध हमले नागरिकों को जोखिम में डालते हैं, इराकी संप्रभुता का उल्लंघन करते हैं और इराक और मध्य पूर्व की कड़ी सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डालते हैं।”

हालिया ईरानी हमले तुर्की की ओर से इराकी कुर्दिस्तान और उत्तरी सीरिया (Northern Syria) में कुर्द आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले किये जाने के एक दिन बाद सामने आये हैं। बता दे कि एक हफ़्ते पहले मध्य इस्तांबुल (Istanbul) में हुए धामाके के बाद कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के ठिकानों को जमकर निशाना बनाया गया था जिसमें छह लोग मारे गये थे और 81 घायल हो गये थे। पीकेके को तुर्की और उसके पश्चिमी सहयोगियों की ओर आतंकी गुट करार दिया गया है। हालांकि इस गुट ने इस्तांबुल धमाके में अपना हाथ होने की बात से साफ इंकार किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More