IRCTC लेकर आया ये नया नियम, ट्रेन में खाने के दामों पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): केंद्रीय रेल मंत्रालय ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा चलायी जाने वाली ट्रेनों जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो या वंदे भारत ट्रेनों (Shatabdi, Duronto or Vande Bharat trains) के अंदर खाने के ऑर्डर से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया। अब इन ट्रेनों में सुबह की चाय ऑर्डर करने पर 70 रुपये खर्च नहीं होंगे, जैसा कि पहले हुआ करता था। केंद्र ने ट्रेन यात्रा के दौरान ऑर्डर किये गये खाद्य पदार्थों पर सेवा शुल्क (Service Tax) को खत्म करने का फैसला किया है, भले ही आपने अपने टिकट के साथ अपना खाना पहले से बुक नहीं किया हो।

इससे पहले कई यात्री इस बात से नाराज और हैरान रह गये थे कि ट्रेन यात्रा के दौरान चाय या कॉफी ऑर्डर करने के लिये आईआरसीटीसी 70 रूपये से ऊपर चार्ज कर रहा था। इसका मतलब है कि भारतीय रेलवे एक चाय के लिये 50 रुपये सर्विस चार्ज ले रहा था जिसकी कीमत 20 रुपये थी।

IRCTC brought this new rule will have a direct impact on the prices of food in the train 0

आईआरसीटीसी में संशोधित भोजन दरों (Revised Meal Rates) के मुताबिक, यात्रा के दौरान ऑर्डर करने पर नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के खाने पर 50 रूपये ज़्यादा खर्च होंगे और ये टिकटों के साथ प्री-बुक नहीं किया जायेगा, जबकि सुबह की चाय का शुल्क सभी यात्रियों के लिये एक समान रहेगा।

आईआरसीटीसी द्वारा जारी सर्कुलर में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने निर्देश दिया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी या दुरंतो पर ऑर्डर किये गये खाने पर कोई अतिरिक्त सेवा शुल्क (Additional Service Charge) नहीं लगेगा। तयशुदा की गयी खाद्य दरों में जीएसटी दर शामिल है, जिसका मतलब है कि इस पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा।

आईआरसीटीसी के पिछले नियम के मुताबिक अगर किसी मुसाफ़िर ने अपनी ट्रेन टिकट के साथ अपना खाना बुक नहीं किया है तो उन्हें सफर के दौरान खाना ऑर्डर (Food Order) करते समय अतिरिक्त 50 रुपये का भुगतान करना होगा, भले ही वो चाय या कॉफी सिर्फ 20 रूपये ही क्यों न हो।

अब IRCTC ने सुबह और शाम की चाय के लिये ये सर्विस चार्ज खत्म कर दिये हैं। साथ ही रेलवे बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई प्री-पेड ट्रेन लेट चल रही है तो दोनों कैटेगरी के मुसाफ़िरो के लिये सभी खाद्य सामग्री (Food item) के शुल्क समान होगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More