न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): IRCTC: क्या आपने कभी खुद को ऐसे हालातों में पाया है, जहां आपकी ट्रेन टिकट की कन्फर्म हो गई है लेकिन आप सफर नहीं करना चाहते हैं? ऐसे हालातों में आप किसी दूसरे शख़्स को कन्फर्म टिकट ट्रांसफर (Confirm Ticket Transfer) कर सकते हैं और आपका कोई नुकसान भी नहीं होगा। इस मामले में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक यात्री को दूसरे शख़्स को कन्फर्म टिकट ट्रांसफर करने की मंजूरी देने के लिये नये निर्देश जारी किये हैं।
टिकट खरीदने के बाद सफर ना का मुद्दा अक्सर रेल यात्रियों (Rail Passengers) पर खासा असर डालता है। ऐसे हालातों में उन्हें या तो टिकट कैंसिल करना होगा या बाद में एक नया टिकट खरीदना होगा। हालांकि कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) हासिल करना हमेशा आसान नहीं होता है, यही वजह है कि रेलवे ने इस नयी सुविधा को पेश किया है।
रेलवे के नये नियमों के मुताबिक अब यात्री पति, पत्नी, पिता, माता, भाई या बहन समेत परिवार के किसी भी करीबी सदस्य के नाम पर कन्फर्म टिकट ट्रांसफर कर सकते है। यात्री को ट्रेन के छूटने के कम से कम 24 घंटे पहले इसके लिये अनुरोध करना होगा। इसके बाद यात्री का नाम टिकट से काट दिया जायेगा और उस सदस्य के नाम से बदल दिया जायेगा जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर किया गया है।
हालांकि भारतीय रेलवे ने कहा कि ट्रेन टिकट सिर्फ एक बार ही ट्रांसफर किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि एक बार यात्री ने ऐसा कर लिया है उस टिकट को बाद में किसी अन्य शख्स को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। इसलिए अगर आप पहले ही किसी को टिकट ट्रांसफर कर चुके हैं तो आप फिर से सेवा का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
जाने टिकट ट्रांसफर करने के नियम
1. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको ट्रेन के छूटने के 24 घंटे पहले अपना अनुरोध पेश करना होगा।
2. टिकट ट्रांसफर सेवा का फायदा एनसीसी वाले आवेदक भी कर सकते हैं।
3. छुट्टी, शादी या व्यक्तिगत समस्या होने पर यात्री को ट्रेन छूटने से 48 घंटे पहले टिकट रेज़ करना होगा।
इन स्टेप्स का पालन कर कन्फर्म टिकट करे ट्रांसफर
स्टेप 1: टिकट ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने के लिये आपके पास टिकट का प्रिंटआउट होना चाहिये।
स्टेप 2: उस व्यक्ति का मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) या आधार कार्ड (Aadhar Card) ले जाये, जिसे आप टिकट ट्रांसफर करना चाहते हैं।
स्टेप 3: अपने निकटतम रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन डेस्क/काउंटर पर जाये।
स्टेप 4: टिकट ट्रांसफर का अनुरोध करें।
स्टेप 5: अनुरोध ट्रेन छूटने से कम से कम 24 घंटे पहले किया जाना चाहिए, हालांकि अनुरोध शुरू करने वाले यात्री के आधार पर समय सीमा बदल सकते है।