न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सहूलियत देते हुए, आज IRCTC की नयी ऐप और वेबसाइट को लॉन्च किया। इसकी मदद से अब यात्रियों को टिकट बुक में काफी आसानी हो जायेगी, साथ ही टिकट भी पहले के मुकाबले काफी तेजी से बुक हो पायेगें। नये डिजाइन और अपग्रेडिड फीचर्स (New design and upgraded features) यात्रियों को एक नया अनुभव में मुहैया करवायेगें। IRCTC की नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप का अनावरण खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया। पहले यात्रियों को टिकट बुक करवाते समय वेबसाइट धीमी पड़ जाती थी। अक्सर सर्वर भी कभी-कभी डाउन हो जाता है। उसे दूर करने काम इस बार किया गया है।
IRCTC दे रहा है, ये नये धांसू फीचर्स
- नयी सुविधा के तहत यात्रियों के लिए IRCTC ने Frequent का फीचर्स जोड़ा है। ऐसे में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए ये यात्रियों को जरूरी सुझाव देता रहेगा।
- नई वेबसाइट टिकट खरीद से जुड़े ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online transaction) से जुड़े पिछले विवरणों को सहेजकर रखेगा। जिसे जरूरत पड़ने पर पैसेंजर्स आसानी से देख पायेगें।
- टिकट बुकिंग के बाद पेमेंट डिटेल इन्सर्ट करने के लिए एक अलग से विंडो खुलेगी, अगर यूजर्स से पेमेंट डिटेल भरने में कोई गलती हो गयी हो तो, उसे आसानी से सुधारा जा सकेगा।
- IRCTC Default Setting के तहत पुरानी डिटेल को सहेज कर रखेगी। अगर यात्री अगली बार टिकट बुकिंग करेगा तो उसे जानकारियां एक क्लिक पर मिल जायेगी। जिससे उसका टाइपिंग करने का वक्त तो बचेगा ही साथ ही टाइपिंग एरर से भी मुक्ति मिल जाएगी। इससे टिकट बुकिंग के विवरण में गलतियां होने की संभावना भी कम हो जायेगी।
- इस सुविधा को इंटीग्रेटिड प्लेटफॉर्म (Integrated platform) के तर्ज पर विकसित किया गया है, यानि कि टिकट बुकिंग के साथ होटल बुकिंग और फूड बुकिंग की सुविधा का लाभ भी यात्री उठा सकेगें।
- नयी वेबसाइट हैंग होने की समस्या से कोसों दूर रहेगी। जहां पहले हर मिनट 7500 रेलवे टिकट बुक होते थे, वहीं अब हर मिनट 10,000 टिकट बुक हो पायेगें। साथ टिकट कैंसिलेशन (Ticket cancellation) करने के बाद रिफंड स्टेटस भी पैसेंजर्स इस माध्यम पर आसानी से देख सकेगें।
- बेहतरीन सुविधा के साथ अब यात्री Book now pay later का लाभ उठा पायेगें। यानि कि पहले टिकट बुक होने के बाद यात्री डिजिटल पेमेंट के द्वारा 15 दिनों बाद भुगतान कर सकेगें। या फिर 24 घंटों के भीतर भी पैसेंजर्स भुगतान कर सकते है।