न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आज (19 अक्टूबर 2021) आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर 6212 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में ये 8 फीसदी उछला और शेयर की कीमत 52 हफ़्तों के उच्चतम स्तर 6,375.45 पर पहुंच गयी। इसके साथ ही आईआरसीटीसी का मार्केट कैप (Market Cap) 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। फिलहाल कंपनी के शेयरों का ऊपरी मूल्य बैंड 6,465 रुपये है।
साल 2019 में जब आईआरसीटीसी का आईपीओ आया तो इश्यू प्राइस (Issue Price) 315-320 रुपये प्रति शेयर था। आज आईआरसीटीसी का शेयर भाव 6,375.45 रुपये पर पहुंच गया है। यानि 2 साल में अब तक शेयर करीब 19 गुना रिटर्न दे चुका है। मौजूदा वित्तीय हालातों और आईआरसीटीसी के कारोबारी लेखा जोखा के मुताबिक शेयर निवेशकों को आने समय में और भी मुनाफा दे सकता है।
आईआरसीटीसी का 638 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 सितंबर 2019 को लिस्टेड हुआ था और ये 3 अक्टूबर, 2019 को बंद हुआ। इस आईपीओ को 112 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसके बाद आईआरसीटीसी ने 14 अक्टूबर 2019 को शेयर बाजार (Share Market) में प्रवेश किया और शेयर 644 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ। यानि आईपीओ के इश्यू प्राइस से दोगुने से भी ज्यादा। बता दे कि आईआरसीटीसी की दूसरी तिमाही के नतीजे अभी जारी नहीं हुये हैं।