IRCTC ने आज से शुरू की ‘भारत दर्शन’ ट्रेन, जानें इसके बारे में

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने आज (29 अगस्त 2021) विशेष पर्यटक ट्रेन ‘भारत दर्शन’ (Special Tourist Train ‘Bharat Darshan’) शुरू की, जो हैदराबाद, अहमदाबाद, अमृतसर और जयपुर जैसे शहरों को कवर करेगी और इसमें निष्कलंक महादेव सागर मंदिर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) जैसे स्थान भी शामिल होंगे। आज से शुरू हुआ विशेष पर्यटन पैकेज 10 सितंबर को समाप्त होगा। भारतीय रेलवे ने इस विशेष पर्यटन पैकेज की जानकारी 30 जुलाई को ट्विटर पर दी थी।

पर्यटन पैकेज की कीमत 11,340 रुपये प्रति वयस्क व्यक्ति है और यात्रा स्लीपर क्लास से होगी। बोर्डिंग पॉइंट मदुरै, सलेम, डिंडीगुल, इरोड, जोलारपेट्टई करूर, काटपाडी, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर और विजयवाड़ा हैं। जबकि ट्रेन के लिए डिबोर्डिंग पॉइंट विजयवाड़ा, नेल्लोर, पेरम्बूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड, करूर, डिंडीगुल और मदुरै हैं।

पैकेज के तहत पर्यटक बीमा और सेनिटाइजेशन किट ( Tourist Insurance And Sanitization Kit) उपलब्ध कराये जाएंगे, वहीं पर्यटकों को स्थानीय परिवहन, स्मारकों के लिए प्रवेश शुल्क, नौका विहार शुल्क और पर्यटक गाइड सेवाओं के लिये अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी। कई शहरों में पर्यटक रात में रुकेंगे और धर्मशालाओं/हॉल में मल्टी शेयरिंग आधार (Multi Sharing Basis) पर उन्हें ठहराया जायेगा। पर्यटकों को सुबह की चाय/कॉफी, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और प्रतिदिन 1 लीटर पीने का पानी रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More