एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): अफगान ब्रॉडकास्टर शमशाद न्यूज के हवाले से सामने आया कि इस्लामिक स्टेट (IS) ने काबुल में हाल ही में हुए दो धमाके की जिम्मेदारी ली है। इन धमाकों में कम से कम दो लोग मारे गये और तीन अन्य बुरी तरह जख़्मी हो गये। अफगानी गृह मंत्रालय (Afghan Home Ministry) के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने कहा कि, “किसक में इराकी पुलिस भर्ती केंद्र में एक कार बम विस्फोट (Car Bomb Blast) हुआ था, जिसमें कम से कम दो नागरिकों की मौत हो गयी थी और तीन अन्य घायल हो गये थे।”
रूसी न्यूज़ एजेंसी स्पूतनिक ने शमशाद न्यूज के ट्विट का हवाला देते हुए बताया कि आतंकवादी समूह (Terrorist Group) ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। बता दे कि बीते अगस्त तालिबान के कब्जे के बाद से इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़े आतंकवादियों ने काबुल और अन्य जगहों पर कई बम धमाके किये।