इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले चोटिल हुए Ishant Sharma, दाहिने हाथ में लगे टांके

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) एजेस बाउल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान एक गेंद को रोकते समय उनके बॉलिंग हैंड में चोट लग गयी और उन्हें तीन टांके लगाने पड़े। लेकिन तेज गेंदबाज के इंग्लैंड टेस्ट के लिये वक़्त रहते फिट होने की उम्मीद है।

एएनआई की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते समय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को चोट लगी थी। गेंद को रोकते समय इशांत के हाथ में चोट लग गयी और उन्हें तीन टांके लगाने पड़े। लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट के लिए तैयार रहना होगा।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में वापस आते हुए, भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो सिर्फ एक गेम के बजाय बेस्ट-ऑफ-थ्री फाइनल के साथ खुश हौ। विराट कोहली ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस (virtual press conference) के दौरान एएनआई के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि- ठीक है, देखिये सबसे पहले मैं ईमानदारी से कहूं तो एक मैच से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम तय करने का फैसला पूरी तरह गलत है। मैं इससे पूरी तरह से सहमत नहीं हूं। तीन टेस्ट मैचों में तो सिर्फ खिलाड़ियों का दमखम ही देखा जा सकता है। कौन सी टीम सीरीज़ में वापस आने या दूसरी टीम को पूरी तरह से मात देने की क्षमता रखती है।

आगे विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि, मुझे लगता है कि आने वाले कल में बेहतरीन बदलाव लाने के लिये टीम को और ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। हर सीरीज के दौरान हालात बदल रहे है। हम उन चीजों को सुधारने का मौका नहीं ढूढ़ पाये ये हमारे गेम की पहली गलती है। फिर हमें देखना होगा कि तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान कौन सी टीम ने क्या बेहतर परफॉर्म किया। हम मौजूदा नतीज़ों को लेकर परेशान नहीं है। टीम इंडिया की इतने सालों से जो क्षमता है, उसका कोई पैमाना नहीं है। उसे बीते तीन, चार सालों के मुकाबले 18 महीनों से आंकना गलत होगा।

भारतीय खिलाड़ियों को अब यूके में बब्बल लाइफ के दौरान 20 दिनों का ब्रेक मिलेगा। क्रिकेटर्स जहां 24 जून को मैदान में उतरेंगे, वहीं 14 जुलाई के आसपास इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वे बॉयो बब्बल में लौटने के लिये तैयार हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More