न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को हाल ही में बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब आईएसआईएस (ISIS) के वॉयस ऑफ हिंद मॉड्यूल के गुर्गें को बीते बुधवार (19 अक्टूबर 2022) वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। 24 वर्षीय कथित आतंकी बासित कलाम सिद्दीकी (Basit Kalam Siddiqui) को इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के लिये मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, भर्ती करने और आतंकी वारदातों के जरिये भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया।
एनआईए के मुताबिक सिद्दीकी अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवादी गुटों के संपर्क में था और आईएसआईएस के प्रचार से जुड़ी सामग्रियों को वो पब्लिश करता था। वो आदमी इस तरह की सामग्री को वॉयस ऑफ खुरासान (Voice of Khorasan) मैगजीन के जरिये पब्लिश और डिस्ट्रीब्यूट करता था। इसके साथ ही उसे विस्फोटक ब्लैक पाउडर बनाने में महारत हासिल है।
वो कई मुस्लिम युवाओं को अपने टेलीग्राम ग्रुप पर आईईडी (IED) बनाने की ट्रेनिंग भी देता था, जिससे उन्हें सिविलियन टारगेट को मारने के लिये प्रेरणा मिलती थी। एनआईए ने कहा कि बासित कलाम सिद्दीकी ISIS में शामिल होने के लिये अफगानिस्तान जाने की तैयारी कर रहा था।
एनआईए को मौके से आईईडी, विस्फोटक, फोन, लैपटॉप और पेन ड्राइव मिले। एजेंसी को उसके कथित आतंकी मंसूबों के बारे में कई नोट भी मिले हैं। एनआईए ने बासित को दिल्ली और वाराणसी (Delhi and Varanasi) में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। बता दे कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।