ISKCON सिलीगुड़ी ने कोरोना संक्रमितों और उनके परिवार के लिये, आगे बढ़ाये मदद के हाथ

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): पश्चिम बंगाल में तेजी से फैल रहे कोरोना संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (ISKCON) सिलीगुड़ी ने कोरोना संक्रमितों और उनके परिवार के लिये भारी राहत देते हुए भोजन वितरण की मुहिम तेजी से शुरू कर दी है। इसी क्रम में बीते शनिवार (8 मई 2021) को इसी अभियान के तहत करीब 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों और उनके परिवार वालों को इस्कॉन सिलीगुड़ी ने भोजन के पैकेट वितरित किये। ये सभी लोग घर से दूर होने के कारण खाना बना पाने में असमर्थ थे।

इस्कॉन सिलीगुड़ी के जनसंपर्क अधिकारी नाम कृष्ण दास ने मीडिया को बताया कि, जरूरतों को देखते हुए हम प्रोटीन से भरपूर भोजन लोगों को उपलब्ध करवा करे रहै। खासतौर से ऐसे लोगों को जो कि दिव्यांग (divyanga) होने के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव भी है। अब हम कई लोगों तक इसका फायदा पहुँचा चुके है। बहुत लोगों ने इस पहल का शानदार स्वागत किया। इस बीच कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में लोगों को जागरूक करने के मकसद से सिलीगुड़ी एम्बुलेंस ड्राइवर्स एसोसिएशन ने शनिवार शाम को “एम्बुलेंस रैली” का आयोजन किया।

इस रैली में दस से ज़्यादा एम्बुलेंस ने हिस्सा लिया। एम्बुलेंस ड्राइवर्स एसोसिएशन (Ambulance Drivers Association) के ज्योर्तिमय दास ने मीडिया के बताया कि, लोग अभी भी कोविड के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, जो कि आम लोगों के लिये काफी जोखिम भरा है। लोग अभी भी मास्क, सैनिटाइज़र और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे है। अगर लोग कोविड के सभी नियमों का पालन करते हैं तो उन्हें एम्बुलेंस की जरूरत ही नहीं होगी। भारत पिछले कुछ दिनों में चार लाख से ज़्यादा नये COVID -19 संक्रमण के मामले दर्ज किये गये है।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More