Israel Palestine Crisis: इस्राइली सेना ने बढ़ाये हवाई हमले, खाड़ी के अरब देशों में भारी गुस्सा

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा संघर्ष (Israel Palestine Crisis) रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच गाजा पट्टी के पास इस्राइली हवाई हमले में 6 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इस्राएली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर हवाई हमला किया। जिसमें कई आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया गया। स्ट्राइक में खान यूसूफ और राफा में हमास कई समाज के ठिकाने बर्बाद हो गये। इस दौरान करीब 52 इजरायली लड़ाकू विमानों ने 25 मिनट तक हमास के 40 ठिकानों पर लगातार बमबारी और मिसाइल हमले किये।

खान युनूस इलाके में इस्राइली वायुसेना ने पांच मिनट के चेतावनी देकर 40 सदस्यों वाले एक परिवार का घर तबाह कर दिया। हमले को अंजाम देने के लिए आईडीएफ ने मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन परिवार के सभी सदस्य वक्त रहते भागने में कामयाब रहे। गाजा पट्टी पर इस्राएली हमले और फिलिस्तीनी लोगों के मारे जाने को लेकर खाड़ी के अरब देशों (Arab Gulf Countries) ने एक साथ इसराइल की कड़ी आलोचना करते हुए फिलिस्तीन के पक्ष में भारी समर्थन जाहिर किया।

सऊदी अरब अमीरात, बहरीन और कुवैत के लोग इंटरनेट पर फिलीस्तीन के पक्ष में मुहिम चला रहे हैं। इसके साथ ही दुनिया भर में कई मुल्कों में फिलिस्तीनी मुसलमानों (Palestinian Muslims) के पक्ष में लोग सड़कों पर उतरे है। साथ ही अखबार और डिजीटल माध्यमों पर उनके पक्ष में मुहिम चलायी जा रही है। हाल ही में सऊदी अरब और कई दूसरे अरब मुल्कों ने इजरायल के साथ संबंधों को बेहतरीन करने के लिए कदम आगे बढ़ाए थे, लेकिन इस घटना से इस पहल को करारा झटका लगना तय है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More