न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): इजरायल और फिलिस्तीन के जारी संघर्ष (Israel Palestine Crisis) में दोनों तरफ से हमलों में इज़ाफा किया गया है। हमास और आईडीएफ के बीच लगातार हवाई हमले तेज है। इसी क्रम में हमास के हमले में इजरायल के भीतर छह मंजिला इमारत रॉकेट महले में जमींदोज हो गयी। हमास की ओर किये गये हमलों में कई इस्राइली शैक्षणिक संस्थानों (Israeli educational institutions) को भारी नुकसान पहुँचा । जिनमें लाइब्रेरी और इस्लामिक यूनिवर्सिटी खासतौर से शामिल है। मंगलवार देर रात इस्राइल ने दावा किया कि उसने जॉर्डन से लगे सीमाई इलाके के पास एक यूएवी को हवाई हमले में मार गिराया है। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है कि, ये किस देश का यूएवी था।
इस्राइली सेना आईडीएफ ने दावा किया कि, अभी तक उनके हवाई, रॉकेट और आर्टिलरी हमलों (Artillery attacks) में हमास के करीब 65 से ज़्यादा ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इस्राइली सेना की ओर से हमास पर हमला करने के लिये 60 से ज्यादा फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया गया है। फिलीस्तीन पर आईडीएफ ने करीब 90 रॉकेट हमले किये, जिनमें से 20 रॉकेट गाज़ा पट्टी में दागे गये।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक चल रहे संघर्ष के बीच 212 फिलिस्तीनी नागरिकों को जान से हाथ धोना पड़ा। जिनमें 100 के करीब महिलायें और बच्चे भी शामिल है। साथ ही 1400 लोग बुरी तरह जख़्मी हुये है। तेल अवीव द्वारा जारी बयानों के मुताबिक अब तक करीब 10 इस्राइली नागरिक इस संघर्ष में मारे गये है। जिनमें एक इस्राइली सैनिक और 5 साल का बच्चा भी शामिल है।
गौरतलब है कि दोनों मुल्कों के बीच बीते 10 मई से ही हालात नाज़ुक बने हुए है। जब इस्राइली पुलिस ने बड़ी तादाद में अल अक्सा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों को इकट्ठा होने से रोक दिया था। जिसके लिये 12 मई को इस्राइली सुरक्षा बलों ने बैरेकेड़िग कर दी थी। रज़मान के पवित्र महीने में फिलीस्तीनी मुस्लिम भारी तादाद में अल अक्सा मस्जिद में नमाज़ अता करते है।
फिलीस्तीनी मुस्लिमों को रोके जाने के कारण तनाव एकाएक बढ़ा गया। ये देखते हुए इस्राइली सुरक्षा बलों ने अल अक्सा मस्जिद नामाज़ियों की संख्या सीमित कर दी थी। जिसके बाद हमास ने फिलीस्तीनियों की कथित तौर पर रहनुमाई करते हुए इस्राइल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। माना जा रहा है कि इस्राइल जल्द ही पैदल सैनिकों की टुकड़ियों की रवानगी गाज़ा पट्टी की ओर करेगा।