एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): आने वाले कुछ हफ्तों में इज़राइल अंतर्राष्ट्रीय कोवैक्स वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (International Covax Vaccine Distribution System) के जरिये अफ्रीकी देशों को एक मिलियन एस्ट्रा ज़ेनिका कोविड-19 वैक्सीन खुराकों का ट्रांसफऱ करेगा। टीके दान करने का फैसला आज प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच हुई चर्चा में लिया गया। हाल के महीनों में इज़राइल ने अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया है, जिसमें अफ्रीकी संघ (African Union) के संगठन में पर्यवेक्षक की स्थिति में तेल अवीव की वापसी भी शामिल है।
टीकों का ये अङम दान अफ्रीकी महाद्वीप के एक चौथाई देशों तक पहुंचेगा, इजरायल और इन देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में योगदान देगा। COVAX कोरोना वैक्सीन की खरीद और समान वितरण के लिये जिनेवा में बना ग्लोबल वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम है। ये सिस्टम वैश्विक सहयोग को केंद्र में रखता है, जिसके तहत कई विकासशील देशों (Developing Countries) के लिये ये सिस्टम टीके हासिल करने का एकमात्र तरीका है। Covax सिस्टम ये भी सुनिश्चित करता है कि टीके उन देशों तक पहुंचें जो उनका उपयोग कर सकते हैं।
इस मामले पर इस्राइली विदेश मंत्री यायर लैपिड (Israeli Foreign Minister Yair Lapid) ने कहा कि, "इज़राइल उस आबादी का टीकाकरण करने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयास में शामिल हो गया है, जिनके पास टीकों तक पहुंच नहीं है। मुझे खुशी है कि इज़राइल दुनिया भर में महामारी को खत्म करने में योगदान दे सकता है और भागीदार बन सकता है। जहां एक ओर दुनियाभर में महामारी को मात देने के लिये पूरी दुनिया में वैक्सीन का वितरण किया जा रहा है, वहीं कम टीकाकरण की दर वाले इलाकों में नये कोरोना वेरिएंट पैदा हो रहे है।”