एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। जहां एक ओर इस जीत के साथ अरविंद केजरीवाल को भारी लाभ मिला है वहीं दूसरी ओर भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है आने वाले विधानसभा पश्चिम बंगाल और बिहार चुनावों में उसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। यह हार राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के लिए बड़े सब़क लेकर आई है। इस बीच जीत की हैट्रिक लगाने वाले केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और साथ ही खुशी का इज़हार किया।
दिल्ली की जनता से मुखातिब होते हुए अरविंद केजरीवाल हनुमान जी को धन्यवाद दिया और साथ ही खुद को दिल्ली का बेटा बताया। साथ ही आम आदमी पार्टी की जीत को पूरे भारत की जीत बताया। दिल्ली की जनता पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा- ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है, जिन्होंने मुझे बेटा मानकर हमें जबरदस्त समर्थन दिया, वोट दिया। ये हर उस परिवार की जीत है, जिसे बिजली मिलने लगी है। ये हर उस परिवार की जीत है, जिनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है। दिल्ली के लोगों ने आज देश में एक नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। एक नई राजनीति को जन्म दिया है, जिसका नाम है काम की राजनीति। दिल्ली के लोगों ने अब संदेश दे दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा।’
दिल्ली की जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का वादा करने के साथ उन्होंने कहा- वोट उसी को जो सस्ती बिजली, घर-घर पानी देगा और मोहल्ले में सड़क बनवाएगा। यह राजनीति देश के लिए अच्छा संकेत है। यही राजनीति देश को 21वीं सदी में ले जाएगा। ‘
हनुमान जी की विशेष कृपा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने आज दिल्ली पर कृपा बरसाई है। हनुमान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। हम सभी प्रभू से यही कामना करते हैं कि आने वाले 5 साल में हमें ऐसे ही दिशा दिखाते रहे। हमें शक्ति दे कि जैसे पिछले पांच साल हमने सेवा की, वैसे ही आगे करते रहे। मैं सभी दिल्लीवासियों और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करता हूं।’