न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): सुरक्षा बल अधिकारियों ने आज (28 सितंबर 2021) खुलासा किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस (J-K Police) ने पुलवामा में आतंकवादियों को सहयोग देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही श्रीनगर जिले के राजौरीकादल इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया। गौरतलब है कि पुलवामा (Pulwama) पुलिस ने सेना की 50वीं राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) की मदद से दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से गिरफ्तार किया।
पकड़े गये अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में सामने आया कि ये लोग लश्कर-ए-तैयब्बा कमांडर रियाज साथरगुंड (Lashkar-e-Taiba Commander Riyaz Sathargund) के सीधे सम्पर्क में थे। दोनों ही रियाज साथरगुंड खुफ़िया इनपुट्स मुहैया करवाते थे। रियाज ने ही उन्हें नौहट्टा श्रीनगर के राजौरीकादल इलाके में ठिकाना बनाने के लिये कहा था।
मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस (CRPF, Army and Local Police) की संयुक्त टीम का गठन किया गया। आंतकी ठिकाने की निशानदेही करते हुए संयुक्त टीम ने मौके पर घेरा और तलाशी अभियान (search operation) छेड़ दिया। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक संदिग्ध मकान खाली पाया गया और घर के मालिक को पुलिस थाने लाया गया और आगे की छानबीन जारी है।