न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): दिल्ली की एक अदालत ने आज (15 नवंबर 2022) बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Bollywood Actress Jacqueline Fernandez) को कथित 200 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में जमानत दे दी। कोर्ट ने बीते हफ्ते अभिनेत्री की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाते हुए उनकी जमानत याचिका पर अपने सुरक्षित आदेश को टाल दिया था।
विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक (Special Judge Shailendra Malik) ने 50,000 रूपये के निजी मुचलके और इतनी ही रकम की जमानत पर राहत दी। जज ने 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ED- Enforcement Directorate) की ओर से दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Charge Sheet) का संज्ञान लिया और फर्नांडीज को अदालत में पेश होने के लिये कहा था। फर्नांडीज ने इस बुनियाद पर जमानत मांगी थी कि उनकी हिरासत की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जांच पहले ही पूरी हो चुकी है और आरोप पत्र दायर किया जा चुका है।
चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान अपना नाम सामने आने के बाद फर्नांडीज मुश्किल में पड़ गयी। एक्ट्रेस को ठग से महंगे तोहफे मिले थे। प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आरोप पत्र में फर्नांडीज को बतौर आरोपी नामजद किया था, जिसमें कहा गया था कि वो जबरन वसूली से इकट्ठा हुए पैसों में उनकी हिस्सेदारी थी, जिसका फायदा उन्हें मिला।
ईडी की ओर से दर्ज हुई पहली चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज का आरोपी के तौर पर जिक्र नहीं था। हालांकि दस्तावेजों में फर्नांडीज और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के दर्ज बयानों का जिक्र किया गया था। केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि जैकलीन को ठग सुकेश चंद्रशेखर (Thug Sukesh Chandrasekhar) के जबरन वसूली की जानकारी थी। इससे पहले ईडी ने ये भी दावा किया था कि सुकेश के साथ उसके कथित संबंधों से अभिनेत्री के परिवार और दोस्तों को भी ‘फायदा’ हुआ था।
अभिनेत्री की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ईडी ने आरोप लगाया कि वो जांच से बचने के लिये देश छोड़कर भाग सकती है। मामले पर एजेंसी ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि – “हमने अपने पूरी ज़िन्दगी में 50 लाख रूपये कैश नहीं देखे हैं, लेकिन जैकलीन ने मौजमस्ती के लिये 7.14 करोड़ रूपये खर्च किये। जैकलीन के पास काफी पैसा है वो देश छोड़कर भागने की हर मुमकिन कोशिश कर सकती है। इसके लिये वो हर हथकंडा अपना सकती है।“
इससे पहले कोर्ट ने जांच एजेंसी से सवाल किया था कि अभिनेत्री को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने पूछा कि- लुक आउट नोटिस जारी करने के बावजूद अभी तक जैकलीन को गिरफ्तार क्यों नहीं किया? जबकि मामले के अन्य आरोपी जेल में हैं। पिक और चूज़ पॉलिसी मामले में क्यों अपनायी गयी?