न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (Shree Jagannatha Temple Administration-SJTA) ने बीते सोमवार को ऐलान किया कि, पुरी में जगन्नाथ मंदिर को चार महीने के अंतराल के बाद फिर से खोल दिया गया है। मंदिर कोरोना नियमो (Corona Rules) के कारण लगभग चार महीनों से बंद था। अब सभी श्रद्धालु के लिये भगवान जगन्नाथ के दर्शन फिर से एक बार सुलभ हो पायेगें।
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक (Chief Administrator) कृष्ण कुमार ने कहा कि, मंदिर परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया गया है ताकि लोग दर्शन कर सकें। श्रद्धालुओं को मंदिर में भगवान के दर्शन के लिये एक फोटो पहचान पत्र, टीकाकरण प्रमाण पत्र या निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट (Negative RT-PCR test report) दिखानी होगी।
कृष्ण कुमार ने आगे कहा कि, मंदिर भी सभी प्रमुख उत्सवों के लिये बंद रहेगा। कोरोना ना फैले इसलिये मंदिर प्रशासन (Temple Administration) किसी तरह की तरह की सभाओं का आयोजन नहीं करेगा। इसके अलावा मंदिर प्रशासन केंद्र और राज्य सरकार के सभी नियमों का पालन करेगा।