जयराम विप्लव को राज्यपाल श्री फागू चौहान ने किया सम्मानित, PM Modi से ‘तारापुर शहीद दिवस’ का किया था जिक्र

न्यूज डेस्क (पटना): महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान ने बिहार में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े तारापुर शहीद दिवस (15 फरवरी 1932-मुंगेर) के ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण प्रसंग को प्रधानमंत्री जी (PM Modi) से साझा करनेवाले मुंगेर के श्री जयराम विप्लव को राजभवन में सम्मानित किया। इस अभूतपूर्व गौरवमयी ऐतिहासिल प्रसंग से प्रधानमंत्री को अवगत कराने के लिए गर्व से अभिभूत होकर महामहिम राज्यपाल ने श्री जयराम विप्लव को बुद्ध-प्रतिमा एवं मधुबनी पेंटिंग का अंगवस्त्रम प्रदान करते हुये सम्मानित किया।

इस मौके पर राज्यपाल श्री चौहान ने कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं स्वाभिमानी भारतवर्ष के माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने की दिशा में देश का युवा वर्ग अग्रणी भूमिका निभायेगा। आगे उन्होनें कहा कि श्री जयराम विप्लव जैसे राष्ट्रभक्त बिहारी युवा को राजभवन पटना में आमंत्रित कर सम्मानित करने से युवावर्ग राष्ट्र के नवनिर्माण हेतु अभिप्रेरित (Inspired) होंगे।

इस अवसर पर जयराम विप्लव ने तारापुर के गुमनाम शहीदों को वैश्विक स्तर पर सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और महामहिम राज्यपाल फागू सिंह चौहान जी को भी धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मुंगेर निवासी युवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जयराम विप्लव द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े बिहार के ‘तारापुर शहीद दिवस’ (मुंगेर) के ऐतिहासिक, गौरवपूर्ण प्रसंग, जिसमें भारतमाता के सपूत अनेक स्वतंत्रता-सेनानी शहीद हुये थे, उनका उल्लेख करते हुए उन्हें प्रेरणादायी बताया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘तारापुर शहीद दिवस’ की ऐतिहासिक घटना के बारे में सविस्तार चर्चा एवं गौरवपूर्ण उल्लेख (Proud mention) होना चाहिये, ताकि भावी युवा पीढ़ी राष्ट्रप्रेम की भावना से और अधिक जुड़ाव हो सके।

महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मान मिलने के बाद जयराम विप्लव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि- प्रसन्नता का विषय ये है कि आज़ादी के 75वें वर्ष समारोह के निमित्त स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े राष्ट्रनायकों को, घटनाओं को और इनसे जुड़े स्थलों को दुनिया के सामने लाकर उनका यथोचित सम्मान करने के विजन को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सफलता पूर्वक क्रियान्वयित किया है। इसी कड़ी में बीते 31 जनवरी को मन की बात में पीएम मोदी ने इतिहास के एक और अछूते गौरवपूर्ण अध्याय तारापुर शहीद दिवस की चर्चा कर बिहार और देश को गौरवन्वित किया है।

जानिए कौन हैं जयराम विप्लव?

मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल अंतर्गत धौनी गांव के सेवानिवृत शिक्षक के पुत्र जयराम विप्लव (Jayram Viplav) प्राइम टाइम टीवी डिबेट्स के चर्चित चेहरे हैं। मास मीडिया के छात्र रहे जयराम ने ब्लॉगिंग की दुनिया में ‘जनोक्ति’ जैसे ब्लॉग के बाद जनोक्ति.कॉम के जरिये सालों लेखन का काम किया। उनको पीएम मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं।

जयराम भाजपा की ओर से विभिन्न चैनलों में डिबेट में हिस्सा लेते रहे हैं। मौजूदा वक़्त में भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं। भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी के तौर पर काशी और गोरखपुर क्षेत्र का प्रभार भी निभा चुके हैं। इससे पहले भाजयुमो स्टडी सर्किल में राष्ट्रीय प्रभारी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली में प्रदेश सहमंत्री के पद पर भी रह चुके है।

विप्लव ने प्रारंभिक शिक्षा तारापुर के आदर्श हाई स्कूल और भागलपुर के टीएनबी कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता में स्नातक किया। वे तारापुर शहीद दिवस को लेकर लगातार बड़े आयोजन करते रहे हैं और बीते कुछ सालों में युवाओं के बीच तारापुर शहीद दिवस को देश भर में पहचान दिलाई।

जयराम विप्लव ने सालों से चली आ रही परंपरा को नया आयाम दिया और तारापुर शहीद दिवस को व्यापक रूप से मनाने की शुरुआत की। इस क्रम में 2012-13 से प्रति वर्ष 15 फरवरी को भव्य आयोजन होने लगा। साल 2016 में तिरंगा यात्रा, साल 2017 में मशाल जुलूस, 2018 में तारापुर से मुंगेर तक बाइक रैली जिसमे हज़ारों युवा बिहार भर से शामिल हुए थे। ये बाइक रैली 65 किलोमीटर लंबी थी। जो कि देश की सबसे लम्बी बाइक रैलियों में से एक थी।साल 2019 में दिल्ली के जंतर मंतर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और 2020 में विशाल जनसभा तारापुर के ऐतिहासिक  डाकबंगला परिसर में सम्पन्न कराई गयी।

जयराम विप्लव द्वारा लिखे दर्जनों लेख और सोशल मीडिया पर #TarapurShahidDiwas ट्रेंडिंग जैसे प्रयासों से तारापुर शहीद दिवस की प्रसिद्धि बढ़ी। ब्रिटिश कालीन थाना भवन जहाँ तिरंगा फहराते हुए 34 वीर बलिदान हुए, इस भवन को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मुहिम लगातार जारी है और पीएम द्वारा दुनिया भर में सार्वजनिक चर्चा हो जाने से मुहिम को और बल मिला है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More