न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने आज (12 मार्च 2022) सुबह केंद्र शासित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में चार आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद (JeM- Jaish-e-Mohammed) के दो आतंकवादियों और गांदरबल और हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा (Let- Lashkar-e-Taiba) के एक-एक, आंतकी को ढ़ेर कर दिया।
कश्मीर में पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने आज सुबह तड़के जानकारी देते हुए बताया कि, “हमने कल रात 4-5 जगहों पर दबिश देकर ज्वॉइंट ऑप्रेशन शुरू किया। पुलवामा (Pulwama) में अब तक एक पाकिस्तानी समेत JeM के दो आतंकवादी मारे गये, लश्कर का एक आतंकवादी गांदरबल और हंदवाड़ा (Ganderbal and Handwara) में मारे गये। हंदवाड़ा और पुलवामा में अब मुठभेड़ खत्म हो गयी है। हमने एक आतंकी को भी जिंदा गिरफ्तार किया।”
11 मार्च की रात को पुलवामा के चेवाकलां इलाके (Chevakalan locality) में एनकाउंटर हुआ था। इसी तरह गांदरबल के सेरच इलाके (Serach area) में आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई। इसके अलावा हंदवाड़ा के रजवार इलाके के नेचामा (Nechama of Rajwar area) में मुठभेड़ शुरू हुई। फिलहाल पुलिस बल जमीनी हालात पर नज़र रखे हुए है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।