Jammu’s Arnia Sector: बीएसएफ ने संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): सीमा सुरक्षा बल  ने आज (9 जून 2022) तड़के जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सैक्टर (Jammu’s Arnia Sector) में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की, जिससे उसे वापस लौटना पड़ा। बीएसएफ अधिकारियों ने मामले पर कहा कि किसी भी हथियार या विस्फोटक का पता लगाने के लिये इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के प्रवक्ता के मुताबिक, “आज करीब 04:15 बजे अरनिया इलाके (अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर) में ड्रोन से एक चमकती रोशनी देखी गयी। बीएसएफ के जवानों ने लगभग 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रही उस चीज़ पर गोलीबारी की, जिससे वो पीछे हट गया।”

सुरक्षा बल पाकिस्तान और आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जरिये ड्रोन (Drone) के माध्यम से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी को लेकर काफी सर्तक है। माना जा रहा है कि जम्मू में आतंकवादियों को हथियार मुहैया करवाने के लिये पाकिस्तान और आईएसआई (Pakistan and ISI) ड्रोन का जमकर इस्तेमाल कर रही है।

सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में जम्मू, कठुआ और सांबा सेक्टरों में कई ड्रोन को मार गिराया है और नशीले पदार्थों के अलावा राइफल, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED- Improvised Explosive Device), और स्टिकी बम समेत उनके पेलोड को जब्त कर लिया।

बता दे कि पुलिस ने बीते सोमवार (6 जून 2022) को जम्मू के सीमाई इलाके अखनूर (Akhnoor, border area of Jammu) में ड्रोन मार गिराये जाने के बाद तीन स्टिकी आईईडी (Sticky IED) बरामद किये थे, ये स्टिकी बम बीएसएफ को ड्रोन पेलोड के साथ मिला था। बीती 29 मई को कठुआ जिले के राजबाग इलाके में पुलिस द्वारा पकड़े गये ड्रोन के साथ सात स्टिकी बम और कई अंडर बैरल ग्रेनेड (UBG- Under Barrel Grenade) पाये गये थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More