फूट और दोफाड़ की अटकलों के बीच JDU ने जारी किया फरमान, पटना में मौजूद रहे सभी सांसद और विधायक

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): सहयोगी भाजपा के साथ तनाव के बीच अटकलें तेज हैं कि नीतीश-कुमार की अगुवाई वाली JDU में धीरे-धीरे दोफाड़ और फूट के हालात बनते दिख रहे है। इसी क्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने मंगलवार (9 अगस्त 2022) को जदयू के सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलायी है और साथ ही उन्हें आज (8 अगस्त 2022) शाम तक पटना में मौजूद रहने को भी कहा है।

सामने आ रही है कई मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया है कि जद (यू) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की नेतृत्व वाली राजद, वाम मोर्चा और कांग्रेस (Left Front and Congress) के साथ वैकल्पिक सरकार बनाने की योजना बना रही है। अब जबकि कुमार ने मंगलवार को पार्टी की बैठक बुलायी है, ऐसी अफवाहें हैं कि विपक्षी राजद ने अपने विधायकों को अगले कुछ दिनों के लिये पटना में रहने का फरमान सुना दिया है, जिससे मीडिया के एक बड़े धड़े में अटकलें लगायी जा रही हैं कि सूबे में अब कुछ बड़ा भारी सियासी उलटफेर देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि राजद ने मंगलवार को अपने विधायकों की बैठक बुलायी है।

हाल ही में नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से मिलने के लिये वक़्त मांगा है, इन अटकलों के बीच कि जद (यू) ‘महागठबंधन’ के साथ गठबंधन करने पर विचार कर सकता है। ये हालात ऐसे में वक़्त में पैदा हुए है, जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कोरोना का हवाला देते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में NITI Aayog की सामान्य परिषद की बैठक को छोड़ दिया, लेकिन पटना में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके तुरन्त बाद जद (यू) ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के तेजी से बिगड़ते गठबंधन के लिये भाजपायी आला नेतृत्व को जिम्मेदार है। चिराग पासवान और आरसीपी सिंह (Chirag Paswan and RCP Singh) का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने दावा किया कि भाजपा जद (यू) में दोफाड़ कर फूट वाले हालात पैदा कर रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More